Pahalgam Attack Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा कि इस समय पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है। सीएम के इस बयान की अब कड़ी आलोचना हो रही है। बेंगलुरु साउथ से सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि जिन लोगों ने हमारे लोगों का क्रूरतापूर्वक नरसंहार किया है, अगर हम उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं, तो क्या हमें उनकी आरती उतारनी चाहिए।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए सूर्या ने कहा कि आतंकवाद के प्रति राष्ट्र की प्रतिक्रिया तय करने का कोई भी अधिकार नहीं है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘कार्रवाई का रास्ता तय करना सेना और देश के नेतृत्व का काम है। यह फैसला लेने वाले हम कौन होते हैं।’ सूर्या ने आगे कहा, ‘जिन लोगों ने हमारे लोगों का क्रूरतापूर्वक नरसंहार किया है, अगर हम उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं, तो क्या हमें उनकी आरती उतारनी चाहिए? क्या हमें उन्हें पुरस्कारों से सम्मानित करना चाहिए? क्या हमें उन्हें विधानसभा के सामने सम्मानित करना चाहिए।’

तीन लोग कर्नाटक के भी थे – तेजस्वी सूर्या

भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने सिद्धारमैया को इस बात को भी याद दिलाया कि पहलगाम हमले में मारे गए तीन लोग कर्नाटक के भी थे। सूर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर वह कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करें और हमले की निंदा करें।

जानिए मन की बात में क्या कुछ बोले PM मोदी

सीएम सिद्धारमैया के किस बयान पर बवाल मचा?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि इस घटना में सुरक्षा चूक हुई है। हम युद्ध के पक्ष में नहीं हैं। कश्मीर क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को कड़ा करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। कश्मीर में शांति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार को सुरक्षा बढ़ानी चाहिए। इस बयान पर बाद में उन्होंने सफाई भी दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं करना चाहिए। सीएम ने कहा कि मैंने सिर्फ इतना कहा कि युद्ध समाधान नहीं है। पर्यटकों को सुरक्षा दी जानी चाहिए थी।

पहलगाम में हुआ आतंकी हमला

पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जो भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। आतंकी हमले के बाद भारत ने कई कदम उठाए हैं, जिसमें पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित करना शामिल है। पाकिस्तान ने भी सभी द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करने की वॉर्निंग दी है।  कश्मीर में हाई सिक्योरिटी अलर्ट के बीच आतंकवादियों ने एक शख्स को घर में घुसकर मारी गोलियां