Shopian Vidhan Sabha Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। चुनाव आयोग ने शोपियां विधानसभा सीट के भी परिणाम जारी कर दिए हैं। इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है। मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान हुए थे।
शोपियां में निर्दलीय उम्मीदवार ने दर्ज की जीत
शोपियां विधानसभा सीट के परिणाम घोषित हो गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शोपियां सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शब्बीर अहमद कुल्ले ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार शेख मोहम्मद रफी को 1207 वोटों के अंतर से मात दी है। शब्बीर अहमद कुल्ले को कुल 14113 वोट मिले हैं। वहीं, शोपियां में भाजपा तीसरे नंबर और पीडीपी चौथे नंबर पर रही। पांच उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्हें नोटा से कम वोट मिले हैं।
Shopian Vidhan Sabha Election Result 2024: शोपियां सीट पर बड़ा उलटफेर
नौवें राउंड की काउंटिंग में शोपियां सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इस सीट पर 10587 वोटों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार शब्बीर अहमद कुल्ले सबसे आगे निकल गए हैं। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
Shopian Vidhan Sabha Election Result 2024: शोपियां सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बनाई बढ़त
शोपियां सीट पर भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ें के मुताबिक, दूसरे राउंड की मतगणना तक नेशनल कॉन्फ्रेंस के शेख मोहम्मद अहम रफी ने बढ़त बना ली है। अब तक उन्हें 2679 वोट मिले हैं।
Shopian सीट पर कौन-कौन हैं प्रत्याशी
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत शोपियां की सीट पर बीजेपी, कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। कांग्रेस और एनसी के बीच इस सीट पर भी गठबंधन है और यहां उम्मीदवार एनसीपी का है। इस सीट से पीडीपी ने यावर शैफी बंदे को टिकट दिया है, तो बीजेपी ने जावेद अहमद कादरी को प्रत्याशी बनाया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस सीट से शेख मोहम्मद अहम रफी को उम्मीदवार बनाया है।
| जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव-2024 शोपियां सीट | | |
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी | वोट |
1 | शब्बीर अहमद कुल्ले | Independent | 14113 |
2 | शेख मोहम्मद रफी | JKNC | 12906 |
जावीद अहमद कादरी | BJP | 6895 |
2014 के क्या था शोपियां विधानसभा चुनाव के नतीजे
इससे पहले जम्मू कश्मीर में साल 2014 में चुनाव हुए थे। अनुच्छेद 370 और स्वायत्तता के चलते वहां पांच के बजाए 6 साल में चुनाव होते थे। 2014 में हुए चुनाव में सीट पीडीपी नेता मोहम्मद युसुफ भट्ट ने जीती थी। उन्हें 14262 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर निर्दलीय शब्बीर अहमद कुल्ले रहे थे। उन्हें 11,896 वोट मिले थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस शेख मोहम्मद रफी रहे थे।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव-2014 पुलवामा सीट | |||
उम्मीदवार का नाम | पार्टी | वोट | |
1 | मोहम्मद युसुफ भट्ट | JKPDP | 14262 |
2 | शब्बीर अहमद | निर्दलीय | 11,896 |
3 | शेख मोहम्मद रफी | INC | 5280 |
2008 के चुनाव में कौन जीता था चुनाव
साल 2008 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यह ऐसी पीडीपी नेता अब्दुल रज्जाक वागे ने जीती थी। उन्हें 8006 वोट मिले थे दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद सैफी रहे थे जिन्हें 5208 फुट मिले थे तीसरे नंबर पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता शब्बीर अहमद खुला थे जिन्हें 13 प्रतिशत वोट मिले थे।
अब यह देखना है मुझे कि बार जब नेशनल कांफ्रेंस कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं तो क्या वह दो बार से जितनी आ रही पीडीपी को पटखनी दे पाते हैं या नहीं।