गुजरात जोड़ो यात्रा से जुड़े एक जनसभा के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका गया। जब इटालिया भाषण दे रहे थे, तभी मंच के पास जमीन पर बैठा एक आदमी उठा और उन पर जूता फेंक दिया। इटालिया ने खुद को बचाया और बाल-बाल बच गए। मंच पर मौजूद आप नेताओं ने उन्हें पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उस आदमी को पकड़ लिया और सरकारी अस्पताल ले गई। इस कृत्य में शामिल व्यक्ति की पहचान जामनगर शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता छत्रपालसिंह जडेजा के रूप में हुई।
आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल इटालिया ने जूता फेंके जाने की घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “गुजरात जोड़ो कार्यक्रम के तहत एक बड़ी जनसभा आयोजित की गई थी। जब मैं बोल रहा था, मैंने अचानक देखा कि बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मंच की ओर आ रहे हैं। जब मैं बोल रहा था, तभी भीड़ में से एक आदमी अचानक उठा और मुझ पर चप्पल फेंककर मुझे मारने की कोशिश करने लगा। जैसे ही उसने चप्पल फेंकी, पुलिस उसे ले जाने के लिए दौड़ी।”
हम इस तरीके से डरने वाले नहीं- गोपाल इटालिया
आप विधायक ने आगे कहा, “बीजेपी सत्ता में है; उनके पास पुलिस, प्रशासन और पूरा सिस्टम है। अगर आप आम आदमी पार्टी को रोकना चाहते हैं, तो जाकर जनता का काम करें। इस तरह हम पर हमला करने, इस तरह हम पर चप्पल फेंकने से जनता का कोई भला नहीं होगा। हम इस तरीके से डरने वाले नहीं हैं और इस तरीके से आपको कोई फायदा नहीं होगा।”
ये भी पढ़ें: MCD उपचुनाव के नतीजों पर आया अरविंद केजरीवाल का रिएक्शन
केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर बोला हमला
अपनी पार्टी के विधायक पर हुए हमले को लेकर केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “गुजरात में आप की बढ़ती लोकप्रियता ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को हिला दिया है। हम बीजेपी की नाकामियों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन दर्द कांग्रेस को हो रहा है… क्यों।”
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, “जामनगर में हमारे लोकप्रिय नेता और विधायक गोपाल इटालिया जी पर कांग्रेस के कार्यकर्ता ने हमला कर दिया। ये हमला साफ बताता है कि गुजरात में बीजेपी–कांग्रेस अब आप के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रही हैं। लेकिन दोनों पार्टियां सुन लें –
AAP के नेता न डरते हैं, न झुकते हैं। गुजरात की जनता अब AAP की तरफ जाते हुए बदलाव का मन बना चुकी है और यही इन दोनों पार्टियों की घबराहट की वजह है।”
ये भी पढ़ें: मुश्किल में फंसे गुजरात AAP विधायक गोपाल इटालिया
