Shivsena UBT Candidate List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महा विकास अघाड़ी के बीच 255 सीटों पर सहमति बन गई है। राज्य में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों ही दल – शिवसेना, एनसीपी एसपी और कांग्रेस 85-85 सीटों पर ताल ठोकेंगे और बची हुई सीटें सहयोगियों के बीच में बांटी जाएंगी। इसके साथ ही शिवसेना यूबीटी की तरफ से 65 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

शिवसेना यूबीटी की लिस्ट में युवा सेना के नेता और ठाकरे के कजिन के वरुण सरदेसाई नाम का ऐलान बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट से किया गया है। शिवसेना यूबीटी ने अपने ऐसे ज्यादातर विधायकों को टिकट दिया है, जो पार्टी में टूट के बाद उद्धव ठाकरे के साथ खड़े रहे। इस लिस्ट की खास बात यह है कि कोपरी-पाचपाखाड़ी विधानसभा सीट (Kopri Pachpakhadi Assembly Seat) से सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के सामने उनके गुरु आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

क्रम संख्यापार्टीप्रत्याशी
1चालीसगांवउन्मेश पाटिल
2पाचोरावैशाली सूर्यवंशी
3मेहकरसिद्धार्थ खरात
4बालापूरनितिन देशमुख
5अकोला पूर्वगोपाल दातकर
6वाशिमडॉ. सिद्धार्थ देवले
7बडनेरा सुनील खराटे
8रामटेकविशाल बरबटे
9वणीसंजय देरकर
10लोहाएकनाथ पवार
11कलमनुरीडॉ. संतोष टारफे
12परभणीडॉ. राहुल पाटिल
13गंगाखेड़विशाल कदम
14सिल्लोडसुरेश बनकर
15कन्नड़उदय सिंह राजपूत
16संभाजीनगर मध्यकिशनचंद तनवाणी
17संभाजीनगर पूर्वराजु शिंदे
18वैजापुरदिनेश परदेशी
19नांदगांवगणेश घात्रक
20मालेगांव बाहरीअद्धय हिरे
21निफाडअनिल कदम
22नाशिक मध्यवसंत गीते
23नाशिक वेस्टसुधाकर बडगुजर
24पालघरजयेंद्र दुबला
25बाईसरडॉ. विश्वास वलवी
26भिवंडी ग्रामीणमहादेव घाटल
27अंबरनाथराजेश वानखेड़े
28डोंबिवलीदिपेश म्हात्रे
29कल्याण ग्रामीणसुभाष भोईर
30ओवला माजिवड़ानरेश मणेरा
31कोपरी पाचपाखाडीकेदार दिघे
32ठाणेराजन विचारे
33ऐरोलीएम.के. मढवी
34मागाठाणेउदेश पाटेकर
35विक्रोलीसुनील राऊत
36भांडुप पश्चिमरमेश कोरगावकर
37जोगेश्वरी ईस्टअनंत बाला नर
38दिंडोशीसुनील प्रभू
39गोरेगांवसमीर देसाई
40अंधेरी ईस्टऋतुजा लटके
41चेंबूरप्रकाश फातर्पेकर
42कुर्लाप्रविणा मोरजकर
43कलीनासंजय पोतनीस
44वांद्र ईस्टवरुण देसाई
45माहिममहेश सावंत
46वरली (Worli)आदित्य ठाकरे
47कर्जतनितिन सावंत
48उरणमनोहर भोईर
49महाडस्नेहल जगताप
50नेवासाशंकरराव गडाख
51गेवराईबदामराव पंडित
52धाराशिवकैलास पाटिल
53परांडाराहुल ज्ञानेश्वर पाटिल
54बार्शीदिलीप सोपल
55सोलापुर साउथअमर रतिकांत पाटिल
56सांगोलेदीपक आबा सालुंखे
57पाटणहर्षद कदम
58दापोलीसंजय कदम
59गुहागारभास्कर जाधव
60रत्नागिरीसुरेंद्रनाथ बाल माने
61राजापुरराजन सालवी
62कुडालवैभव नाईक
63सावंतवाडीराजन तेली
64राधानगरीकेपी पाटिल
65शाहूवाडीसत्यजीत आबा पाटिल

महाराष्ट्र शिवसेना (एकनाथ शिंदे की पार्टी) के उम्मीदवारों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी ने आपकी सीट पर किसे उतारा, यहां देखिए महाराष्ट्र बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

33 सीटों पर अभी तक नहीं बनी सहमति

द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, दो दिनों तक चली मैराथन बैठकों के दौर के बाद भी 33 सीटों पर कोई सहमति नहीं बन सकती। कांग्रेस पार्टी और ठाकरे गुट दोनों ही सौ से ज्यादा सीटों पर दावा ठोक रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के एक सीनियर नेता ने बताया कि अभी पूरी तरह सहमति नहीं बनी है। विदर्भ का मुद्दा सुलझाना बाकी है। इसके अलावा मुंबई की सीटों पर फिर से बातचीत हो रही है। लोग चाहे जो भी कहें, अभी तक कोई भी मसला हल नहीं हुआ है।

बीजेपी ने आपकी सीट पर किसे उतारा, यहां देखिए महाराष्ट्र बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

रिपोर्ट में एक कांग्रेस नेता के हवाले से कहा गया है कि उनकी पार्टी 105 से कम सीटों पर मानने वाली नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले शरद पवार की पार्टी 75-80 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छुक थी लेकिन वो मोलभाव कर 85 सीटें ले गए। ऐसे में अब एनसीपी सीएम पद के लिए भी मजबूत दावेदार बन गई है।