कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हालही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें कायर कहा था। राहुल ने कहा था कि केंद्र में अभी अगर कांग्रेस की सरकार होती तो वे 15 मिनट में चीन की सेना को उठाकर पीछे फेंक देते। राहुल के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता कहने लगे कि देश में असली 56 इंच वाले नेता राहुल गांधी ही हैं। इसे लेकर न्यूज़ 18 के शो आर-पार पर डिबेट हो गई। इस दौरान शिवसेना के एक नेता ने बीजेपी प्रवक्ता को हनुमान कह कर बुलाया।
बहस के दौरान शिवसेना नेता ने कहा “अरे पात्रा जी 56 इंच का सीना लेकर राम मंदिर पर 3 बार गए, सुप्रीम कोर्ट क आदेश के पहले कोई नहीं गया।” इसपर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा “अरे भैया पेंग्विन का ही 56 इंच का सीना है।” इसपर शिवसेना नेता ने कहा कि देखो पांडा को बोलो परेशान न हो, पांडा को समझा दो शिवसेना से पंगा न ले। इसपर पात्रा ने कहा “संजय राउत भी 56 इंच के, आपके पेंग्विन और सीएम भी 56 इंच के।
इसपर शिवसेना नेता ने कहा कि आप बिलकुल सही बोल रहे हो। इसपर पात्रा ने हाथ जोड़ लिए तो शिवसेना नेता ने कहा “एक बार आप हाथ फिर जोड़ो। हाथ जोड़ो आप बिलकुल ‘हनुमान’ और ‘अंगद’ लग रहे हो। इसपर पात्रा ने कहा “भैया इतनी बड़ी उपाधि मत दो। ये भी 56 इंच की रेस में आ गए हैं। तुम्हारे सीएम सीएम 56 इंच के। इसपर शिवसेना नेता ने कहा “दूसरी विचारधारा की पार्टी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई है।
बता दें राहुल गांधी चीनी घुसपैठ, कोरोनावायरस, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा है। राहुल ने पीएम मोदी के एक शीर्ष कंपनी के अधिकारी से बातचीत का वीडियो शेयर किया है।
राहुल ने वीडियो शेयर कर लिखा “भारत के लिए असल खतरा यह नहीं है कि हमारे प्रधानमंत्री को समझ नहीं है… वास्तविकता यह कि उनके आसपास मौजूद किसी भी शख्स में उन्हें यह बताने की हिम्मत नहीं है।”
