बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। ख़बर है कि शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में मांझी को ‘कमीशनखोर’ सीएम कहा गया है। यही नहीं बिहार के राजनीतिक संकट के पीछे बीजेपी की साजिश का भी दावा किया गया है।

सामना की संपादकीय में कहा गया है: ‘नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर महादलित राजनीति के प्यादे मांझी को मुख्यमंत्री बना दिया। ‘ मांझी पर हमला करते हुए लिखा गया है, ‘मांझी के भेजे में इतनी हवा घुस गई है कि उन्होंने कई बार भ्रष्टाचार का खुला समर्थन किया। मांझी महाशय ने सरकारी ठेकेदारी में आरक्षण कर हर किसी को चकित कर दिया।’

बीजेपी पर हमला करते हुए शिवसेना ने कहा, ‘एक राज्य का मुख्यमंत्री विकास के काम के लिए कमीशन लेता है। उसी कमीशनखोर सीएम को बिहार विधानसभा में बीजेपी समर्थन देने की तैयारी कर रही है।’

दरअसल हाल में जीतनराम मांझी ने यह बयान दिया था कि उन्होंने कुछ कामों के लिए कमीशन लिए हैं।