मोदी सरकार में कृषि मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान का कद बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को नई जिम्मेदारी सौंप दी है। नई जिम्मेदारी के अनुसार शिवराज सिंह चौहान को मोदी सरकार में नई और जारी योजनाओं की समीक्षा करने का पूरा अधिकार मिल गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक नई टीम गठित की और इसकी कमान शिवराज सिंह चौहान को दी गई है।

शिवराज की अगुवाई में पीएम ने गठित की कमेटी

शिवराज सिंह चौहान की अगवाई में गठित यह कमेटी हर महीने समीक्षा बैठक करेगी और इसमें जारी सभी योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने को लेकर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को जारी सभी प्रोजेक्ट्स की प्रगति देखने की जिम्मेदारी दी है। 2014 के बाद एनडीए सरकार में जो भी प्रोजेक्ट्स घोषित किए गए हैं या घोषित किए जाने वाले हैं, उन सब की समीक्षा शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इसको लेकर वह संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दे सकते हैं।

जिस समिति की अगवाई शिवराज सिंह चौहान करेंगे, उसमें कई बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। इसकी मीटिंग हर महीने प्रधानमंत्री कार्यालय में ही होगी। अधिकारियों से मीटिंग करने के बाद शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री मोदी को पोर्टल पर प्रकाशित सभी योजनाओं, परियोजनाएं और बजट की घोषणाओं की समीक्षा करेंगे। अगर किसी भी प्रोजेक्ट में देरी हो रही होगी, तो इस संबंध में वह विभाग के संबंधित सचिवों से सीधे संपर्क साधेंगे।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से केवल जेल के अंदर ही पूछताछ क्यों की जा सकती है? जानें क्या कहता है गृह मंत्रालय का आदेश

18 अक्टूबर को हुई पहली बैठक

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि 18 अक्टूबर को प्रधानमंत्री कार्यालय में इस कमेटी की पहली बैठक हो चुकी है। इसमें सरकार के सभी सचिव शामिल हुए। पीएम मोदी कई सरकारी योजनाओं के लागू होने में हो रही देरी को लेकर चिंतित है। पीएम मोदी इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दे चुके हैं।

कुछ दिन पहले शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी है और इसी का न्योता देने शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी के पास गए थे।