Shivraj Singh Chouhan News: इसी साल फरवरी के महीने में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की शादी हुई थी। उस दौरान शिवराज ने अपने बेटे और बहू से एक वचन लिया था। आज जब उनके बेटे और बहू ने वो वचन पूरा किया तो शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें शुभकामानाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

दरअसल, एक्स पर एक पोस्ट में शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, “आज बेटे कुणाल का जन्मदिन है और मुझे बहुत प्रसन्नता है कि शादी के समय कुणाल और रिद्धि से वचन लिया था कि प्रत्येक विशेष अवसर पर पौधरोपण करेंगे। आज कुणाल ने इस वचन को निभाया है।

आज की ताजा खबरें

शिवराज ने अपनी पत्नी की भी की तारीफ

शिवराज सिंह चौहान ने अपने बेटे के संबंध में कहा कि वह बहुत सहज, सरल और थोड़ा संकोची है। उन्होंने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा कि साधना ने बच्चों को सन्मार्ग पर चलने के संस्कार दिए हैं। हमने तय किया था कि आजीविका के लिए खेती से जुड़े कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

MP: दो टाइगर्स के बदले मंगवाए थे दो कोबरा, उनमें से एक की मौत; जानिए सीएम मोहन यादव ने प्रोजेक्ट में क्यों दिखाई थी रुचि

योगी सरकार में कितने अपराधी मारे गए और कितने हुए घायल? इस जोन में हुईं सबसे ज्यादा मुठभेड़

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमने डेयरी शुरू की, जिसे कुणाल-कार्तिकेय कुशलता और मेहनत से आगे बढ़ा रहे हैं। शिवराज ने अपने बेटे कुणाल को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए उनकी जमकर तारीफ की है।

रिसेप्शन में जुटे थे VVIP अतिथि

बता दें कि फरवरी के महीने में शिवराज के बेटे कुणाल की शादी हुई थी, जबकि मार्च में कार्तिकेय की शादी हुई थी, जिनके रिसेप्शन में पीएम मोदी से लेकर नेता विपक्ष राहुल गांधी, खेल, मीडिया और मनोरंजन जगत के विशिष्ठ लोग शामिल होने पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें लंबे वक्त तक सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईं थीं।