CAA के समर्थन में उतरे प्रदर्शनकारी पर डिप्टी कलेक्टर के थप्पड़ जड़ने को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के इस व्यवहार की निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए काला दिन करार दिया। रविवार (19 जनवरी) को राज्य के राजगढ़ जिले में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां बीजेपी कार्यकर्ता नागरिकता बिल के विरोध में सड़कों पर उतरे थे। शिवराज ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री कमल नाथ (MP CM Kamal Nath) पर भी सवाल उठाया है।

क्या कमल नाथ ने दिया था आदेश?: शिवराज ने कहा, ‘यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है। डिप्टी कलेक्टर ने उन लोगों को तमाचा मारा जो हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। यह अति है। हम इसे किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं करेंगे। क्या कमल नाथ ने ऐसा करने का आदेश दिया था?’

Hindi News Live Hindi Samachar 20 January 2020: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी कार्यकर्ता ने खींची थी चोटीः बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि जब डिप्टी कलेक्टर ने प्रदर्शनकारी पर थप्पड़ जड़कर खदेड़ दिया, थोड़ी देर बाद एक कार्यकर्ता ने लेडी ऑफिसर की चोटी पकड़कर खींच दी। इन घटनाओं से मौके पर असहज स्थिति बन गई।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी को लेकर इन दिनों देशभर में विरोध और समर्थन का दौर जारी है। बीजेपी समर्थित संगठन लगातार इन बिलों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। वेडिंग कार्ड्स से लेकर सोशल मीडिया तक लोग अपने-अपने तरीके से विरोध और समर्थन कर रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और केरल के कुछ युवाओं ने अपनी शादी के कार्ड्स पर ही नागरिकता बिल को लेकर अपने विचार रखे थे।