Shivarj Singh Chouhan on MSP: राज्यसभा में आज एमएसपी के मुद्दे पर काफी हंगामा देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने सरकार से सवाल किया कि सरकार किसानों को एमएसपी कब तक देगी? इसका जवाब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया। उन्होंने कहा कि किसान हमारे लिए भगवान के जैसे हैं और किसान की सेवा करना हमारे लिए पूजा करने की तरह है।

उन्होंने राज्यसभा में गठित समिति का जिक्र किया। चौहान ने कहा कि समिति के गठन के तीन उद्देश्य हैं। इसमें पहला तो यह है कि एमएसपी उपलब्ध कराने और व्यवस्था को पारदर्शी बनाना। दूसरा यह है कि कृषि मूल्य की अधिक स्वायत्तता और तीसरा उद्देश्य कृषि वितरण प्रणाली के लिए सुझाव दिए जाएं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब तक 22 बैठकें हो चुकी हैं। समिति की तरफ से जो भी सिफारिश दी जाएगी, उस पर विचार किया जाएगा। इस पर सपा के सांसद ने कहा कि जलेबी की तरह बात घुमाने के बजाय एमएसपी पर सीधा जवाब देने को कहा कि सरकार बताए कि एमएसपी कब लागू की जाएगी।

विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा

समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि यह किसानों को भगवान बता रहे हैं और इनका किसानों से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। इस पर जवाब देने से आप बच नहीं सकते हैं। इसके बाद जगदीप धनखड़ ने कहा कि राम शिव से सवाल पूछ रहे हैं। इसके जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमएसपी के दाम लगातार बढ़ाए गए हैं। यह बिल्कुल ही बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। यह बिल्कुल ही गलत आरोप लगा रहे हैं। सरकार की छह सूत्रीय रणनीति है।

शिवराज सिंह चौहान ने गिनाए आंकड़े

शिवराज सिंह चौहान ने कई सारे उपाय गिनाए कि किस तरह लागत को कम किया गया और उत्पादन बढ़ाया गया। हमें किसान विरोधी कहा जा रहा है। पीएम मोदी से बड़ा किसानों का हितकारी कोई भी नहीं है। सही दाम देने के लिए समिति की रिपोर्ट आएगी तब उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि जब तक के लिए हम बिल्कुल भी शांत नहीं बैठे हैं। इतना ही नहीं कृषि मंत्री ने फसलों के एमएसपी के दाम बढ़ाए जाने के आकंड़ों को भी गिनाया और कहा कि 23 फसलों के दामों को भी देख लीजिए।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सुरजेवाला की सरकार से ज्यादा नरेंद्र मोदी सरकार ने एमएसपी दी है। हम लगातार किसानों के हित में ही फैसले ले रहे हैं। चौहान ने किसान सम्मान निधि के साथ-साथ गेहूं-धान की खरीद बढ़ोतरी का भी जिक्र किया। शिवराज ने कहा कि सरकार फर्टिलाइजर पर 1 लाख 68 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रही है। इतना ही नहीं सरकार और भी कई सारे कदम उठा रही है। इसके तुरंत बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला और विपक्षी के दूसरे सांसदों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तुअर, मसूर, उड़द का किसान जितना भी उत्पादन करेंगे। सरकार वह सब कुछ खरीदेगी।

यूपीए सरकार के कार्यकाल की दिलाई याद

शिवराज सिंह चौहान ने यूपीए और एनडीए दोनों सरकार के कार्यकालों की तुलना की और एमएसपी पर हुई खरीद के आंकड़े भी गिनाए। शिवराज ने यूपीए सरकार का कैबिनेट नोट भी टेबल पर रखा जिसमें लागत पर 50 फीसदी बढ़ाकर एमएसपी तय करने से इनकार की बात कही थी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये (कांग्रेस और विपक्ष) किसान के नाम पर केवल राजनीति करना चाहते हैं। ये देश को अराजकता में झोंकना चाहते हैं। लेकिन मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कृषि मंत्री के रूप में कहता हूं कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खेती को फायदे का धंधा बनाने में और किसानों की आमदनी दोगुनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले किसानों से संसद परिसर में मुलाकात की थी। इससे संबंधित विस्तृत खबर के लिए यहां पर क्लिक करें…