केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को जम्मू पहुंचे और एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसी नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला पर जमकर बरसे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,”आज मैं कहना चाहता हूं कि फारूक अब्दुल्ला और राहुल गांधी की सात पीढ़ियां भी धारा 370 नहीं ला सकती। यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं।” जम्मू कश्मीर में आज दूसरे चरण का मतदान भी हुआ है। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोपोर और बारामूला में जनसभाएं की हैं।
क्या बोले शिवराज सिंह चौहान?
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कठुआ में एक रैली के दौरान कहा, “NC का मतलब ‘नॉनसेंस कॉन्फ्रेंस’ और INC का मतलब ‘इंडियन नेशनल करप्शन पार्टी’ है। इन्होंने जम्मू-कश्मीर को लूटा है।”
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि जबसे देश आजाद हुआ, जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों ने राज किया। जम्मू-कश्मीर को बुरी तरह लूटा और भेदभाव किया।
राहुल गांधी ने सोपोर और बारामूला में की जनसभाएं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोपोर और बारामूला में जनसभाएं की, इस दौरान कांग्रेस नेता ने वोट की अपील करते हुए कहा,”मेरा आपका रिश्ता राजनीतिक नहीं है। आपसे मेरा खून और मोहब्बत का रिश्ता है। जब भी आपको मेरी जरूरत पड़े.. आपको सिर्फ बुलाना है, मैं हाजिर हो जाऊंगा।” राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का ज़िक्र करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से हमारा वादा है कि सेब के लिए 72 रुपए प्रति किलो की MSP, किसानों को 100% फसल बीमा, सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए 2,500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा,”BJP-RSS के लोग पूरे देश में नफरत और हिंसा फैलाते हैं। तभी हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की। हमने उन्हें इस यात्रा से संदेश दिया कि अगर आप नफरत का बाजार खोल सकते हैं, तो हम मोहब्बत की दुकान खोल सकते हैं, क्योंकि ये भाईचारे और मोहब्बत का देश है। ये देश सबका है और यहां सबकी इज्जत होनी चाहिए।”