मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा द्वारा BJP कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने के मुद्दे पर फिर से बयान दिया है। उन्होंने एक जनसभा में कहा कि हमारे कार्यकर्ता थप्पड़ भूलने वाले नहीं हैं। ये आपकी भूल है मैडम। गौरतलब है कि राजगढ़ में प्रदर्शनकारी को पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच बयानबाजी भी देखने को मिला रही है।
क्या है बोले शिवराज चौहान: राजगढ़ विवाद पर बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “क्या सोचा था मैडम, आप कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दोगे और हम चुप-चाप घरों में बैठकर भूल जाएंगे, क्या भारत माता की जय बोलने पर थप्पड़ मारे जाएंगे और हम आंख बंद करके बैठ जाएंगे। ये भूल है मैडम।”
हम छोड़ते नहीं: एमपी के पूर्व के सीएम ने कहा कि दो दिन की बहारे हैं जग में, कब जोर किसी का चलता है। जुल्म का सूरज लाख चढ़े, हर शाम को लेकिन ढलता है। फिर उन्होंने कहा, “हम अपनी तरफ से भाजपा के कार्यकर्ता किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन जब कोई हमें छेड़ देता है, तो हम छोड़ते नहीं हैं।”
क्या है मामला: राजगढ़ में कुछ दिन पहले बीजेपी नेताओं ने CAA के समर्थन में रैली निकली थी। प्रशासन सीएए के समर्थक प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रहा था लेकिन बीचे रास्ते में प्रदर्शन कर रहे लोगों की डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा से झड़प हो गई। जिसके बाद एक प्रदर्शनकारी को उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया। तभी किसी किसी प्रदर्शनकारी ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के बाल खींच दिए थे।