भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज की संभावनाओं पर दोनों देशों के बोर्ड के बीच होने वाली बातचीत टल गई है। यह बातचीत सोमवार को होनी थी। लेकिन, शिवसैनिक बताए जाने वाले सैकड़ों लोगों द्वारा बीसीसीआई दफ्तर पर हमला बोल दिए जाने के बाद इसे टाल दिया गया। अब दोनों बोर्ड के चीफ मंगलवार को दिल्ली में मिलेंगे।
बीसीसीआई के नए चीफ शशांक मनोहर की पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान से मुलाकात सोमवार को तय थी। इसके विरोध में शिवसैनिकों ने बीसीसीआई दफ्तर पर धावा बोल दिया। शिवसैनिक इस मुलाकात को दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बहाल करने के संकेत के तौर पर देख रहे थे।
Shiv Sena workers storm BCCI (Mumbai), “gherao” BCCI Chief Shashank Manohar’s desk protesting against PCB Chief. pic.twitter.com/YwB3OiC6gL
— ANI (@ANI_news) October 19, 2015
शिवसैनिकों ने पहले दफ्तर के मेन गेट पर प्रदर्शन किया और फिर अंदर भी घुस गए। उनका कहना था कि वे पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों की बहाली नहीं होने देंगे। पाकिस्तान लंबे समय से चाह रहा है कि भारत के साथ क्रिकेट संबंध बहाल हो। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ शहरयार खान रविवार को मुंबई पहुंचे थे। वह सोमवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष मनोहर और महासचिव अनुराग ठाकुर से मिल कर उन्हें क्रिकेट सीरीज आयोजित कराने के लिए राजी कराने वाले थे। अब कहा जा रहा है कि दोनों बोर्ड प्रमुखों की मुलाकात बाद में होगी।
Will not allow any cricket ties with Pakistan say Shiv Sena activists, Vande Mataram & Pakistan hai hai slogans pic.twitter.com/lhQcIHz7fN — ANI (@ANI_news) October 19, 2015
Shiv Sena activists who stormed into BCCI office taken away by police pic.twitter.com/zehpJctDM4
— ANI (@ANI_news) October 19, 2015
Shiv Sena storms BCCI office, raise slogans of Pakistan hai hai pic.twitter.com/O2P8hefbvF
— ANI (@ANI_news) October 19, 2015