पाकिस्तानी हस्तियों की धुर विरोधी शिवसेना चाहती है कि नोबल पुरस्कार विजेता और बाल शिक्षा कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई को दोनों देशों के बीच शांति का दूत बनाया जाए। पार्टी ने आतंकवाद के खिलाफ मलाला की लड़ाई की सराहना की।
पिछले कुछ हफ्ते में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन करने वाले भगवा संगठन ने बुधवार को कहा कि भारत को नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच शांति दूत बनने के लिए यूसुफजई को आमंत्रित करना चाहिए।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा, ‘‘शिवसेना चाहती है कि केंद्र सरकार मलाला यूसुफजई को भारत आने के लिए आमंत्रित करे और वह भारत और पाकिस्तान के बीच शांति का दूत बने।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह शांति का सच्चा दूत है क्योंकि शांति को बढ़ावा देने के लिए उसने अपना खून बहाया है। दूसरे नेताओं की नौटंकी जारी रहेगी लेकिन अगर पाकिस्तान में केवल सौ मलाला हो जाएं तो देश से हमेशा के लिए आतंकवाद का खात्मा हो जाएगा।’’
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें