Mumbai Hit And Run: मुंबई के वर्ली हिट एंड रन मामले में शिवसेना शिंदे गुट ने आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह को पद से हटा दिया है। इससे पहले बीएमसी ने जुहू स्थित उस बार बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया। जहां आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी थी। वहीं पुलिस ने तीन दिन बाद मुख्य आरोपी मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इसके बाद भी विपक्षी दल शिंदे सरकार पर सवालों की झड़ी लगाए हैं। मिहिर शाह रविवार सुबह दुर्घटना के बाद से पुलिस से बचने के लिए फरार था। आरोपी को पुलिस ने विरार में गिरफ्तार किया।
मुंबई पुलिस ने उसे तब गिरफ्तार किया, जब उसके दोस्त ने कुछ देर के लिए मोबाइल फोन चालू किया, जिससे अधिकारियों को पास के मोबाइल टावर के ज़रिए उसका पता लगाने में मदद मिली। आरोपी राजेश शाह का बेटा है, जो शिवसेना के एक प्रमुख नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबी सहयोगी है।
वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को राज्य सरकार पर मुंबई हिट एंड रन मामले में आरोपियों को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। राउत ने कहा कि सरकार आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है। यह कोई आम मामला नहीं है… आप आरोपी के पिता का आपराधिक रिकॉर्ड देख सकते हैं… मुंबई पुलिस को अब अंडरवर्ल्ड गिरोह के साथ उसके संबंधों की जांच करनी होगी और यह भी पता लगाना होगा कि वह अपनी संपत्ति और ऐसी महंगी कारें कैसे खरीद पाता है। वह सीएम का करीबी सहयोगी कैसे बन गया, इसका भी खुलासा होना चाहिए…”
राउत ने कहा, “आरोपी नशे में था और अपने मेडिकल रिकॉर्ड में यह बात आने से बचने के लिए वह तीन दिनों तक कहीं छिपा रहा… नशे में उसने जिस तरह से एक निर्दोष महिला को कुचलकर मार डाला, वह अमानवीय है। ऐसे लोगों को जेल से रिहा नहीं किया जाना चाहिए।”
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले में आरोपी मिहिर शाह की मां और दो बड़ी बहनों को हिरासत मंगलवार में लिया है। कथित तौर पर उसकी मां और बहनों ने मिहिर को भागने में मदद की थी, जब उसकी कार ने एक महिला को कुचल दिया था और उसके पति को घायल कर दिया था।
मुरबाद स्थित एक रिसॉर्ट से हिरासत में लिए गए इन लोगों को मामले की जांच कर रही वर्ली पुलिस को सौंपने के लिए मुंबई लाया गया। मिहिर, जो 7 जून को वर्ली में बीएमडब्ल्यू से 45 वर्षीय कावेरी नखवा को कथित तौर पर कुचलने के बाद तीन दिनों से फरार था, उसको मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।