Maharashtra Local Body Election Results 2025: पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र का ध्यान खींच रहे नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के नतीजे रविवार को घोषित किए गए। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी सफलता मिली है और BJP राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इन लोकल सेल्फ-गवर्नमेंट बॉडी चुनावों में BJP, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) और शिवसेना के गठबंधन ने शानदार जीत हासिल करके बड़ी सफलता हासिल की है, जबकि महाविकास अघाड़ी को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई।
इन नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के नतीजों में सबसे ज्यादा चर्चा वाशिम के मालेगांव नगर पंचायत के नतीजों की हो रही है। क्योंकि शिंदे की शिवसेना ने मुस्लिम बहुल मालेगांव नगर पंचायत चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है। शिवसेना शिंदे पार्टी के नेता ओम प्रकाश खुर्साड़े ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है।
ओम प्रकाश खुरसाडे ने क्या कहा?
मालेगांव नगर पंचायत में अपनी जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए ओम प्रकाश खुरसाडे ने कहा, “यह जीत मेरी नहीं बल्कि लोगों की है। लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया है। यह जीत उन लोगों की है जिन्होंने हमें वोटों से आशीर्वाद दिया है। लोगों ने बहुत मेहनत की है। हमारे नेता एकनाथ शिंदे ने अथक प्रयास किए और चुनाव से पहले हमारे लिए मीटिंग की थीं। इसलिए, यह हमारी जीत से ज्यादा लोगों की जीत है।”
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र निकाय चुनाव: ये महायुति नहीं बीजेपी की जीत! समझिए शिंदे और अजित की कैसे बढ़ेगी टेंशन
इस बीच, अमित झनक को मालेगांव नगर पंचायत में झटका लगा है। मालेगांव नगर पंचायत उनके हाथ से निकल गई है। मालेगांव नगर पंचायत के 17 वार्ड में से शिवसेना शिंदे की पार्टी ने सात पार्षद और मेयर का पद जीता है। कांग्रेस के भी सात पार्षद जीते हैं।
राज्य में महागठबंधन की जीत, BJP सबसे बड़ी पार्टी बनी
महाराष्ट्र में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित हुए। इन नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इन नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में महागठबंधन की पार्टियां भी आमने-सामने थीं। इस वजह से महायुति के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति गरमाती दिखी। हालांकि, इसके बावजूद महायुति ने नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है। महायुति 207, महाविकास अघाड़ी 44 और स्थानीय अघाड़ी 37 नगर परिषद और नगर पंचायत जीतने में कामयाब रही है।
ये भी पढ़ें: बीजेपी की ‘परिवारवादी राजनीति’ फेल, एक ही कुनबे के छह लोगों को दिया था टिकट, सभी हारे
