Maharashtra Politics में हुए महा-उलटफेर के चलते शिवसेना चारों खाने चित्त हो गई। इस सियासी उथल-पुथल को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने शायराना अंदाज में ट्वीट किए। शिवसेना और खासतौर पर पार्टी नेता संजय राउत को बीजेपी नेताओं ने निशाने पर लिया। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh), बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व सांसद परेश रावल ने भी तंज कसे हैं।

‘ना इधर के रहे न उधर के’: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने देवेंद्र फड़णवीस को शुभकामनाएं देते हुए शिवसेना को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘शिवसेना की हालत तो यह हो गई है कि ना खुदा ही मिला ना विसाले सनम। ना इधर के रहे ना उधर के।’ वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है, देख तमाशा देख।’

Hindi News Today, 23 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

‘शिवसेना का शकुनि कौन?’: बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं में शुमार कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘अमित शाह जी को राजनीति का चाणक्य यूं ही नहीं कहा जाता।’ इसके बाद उन्होंने शिवसेना पर तंज कसते हुए लिखा, ‘आधी छोड़ साजी को धावे, आधी मिले न पूरी पावे। जो जीता वही सिकंदर।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि शिवसेना में शकुनि मामा कौन है?’

‘आरजेडी की तरह है शिवसेना’: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी इस महा-उलटफेर पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार जानते थे कि कांग्रेस की तुलना में बीजेपी ज्यादा भरोसेमंद है। शिवसेना आरजेडी की तरह है, ऐसी पार्टी जिसके साथ काम करना बहुत मुश्किल है। मुझे तो शिवसेना के चाणक्य संजय राउत के ट्वीट का इंतजार है।’