Jammu-Kashmir Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बुधवार को आरोप लगाया कि इस आतंकी हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। उन्होंने अमित शाह का इस्तीफा मांगा और उन्हें “भारत के इतिहास का सबसे नाकामयाब गृह मंत्री” बताया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है।

संजय राउत ने सवाल पूछा है कि क्या आर्टिकल 370 को खत्म करने से जम्मू और कश्मीर को किसी तरह की मदद मिली है? राउत ने कहा कि बीजेपी इस देश के लोगों को बेवकूफ बना रही है।

याद दिलाना होगा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले महीने ही संसद में कहा था कि मोदी सरकार ने कश्मीर में शांति का माहौल कायम किया है। शाह ने कहा था कि आर्टिकल 370 के समाप्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित हुई है और आतंकवादी घटनाओं से होने वाली मौतों में 70% की कमी आई है।

देश के हितों को दरकिनार किया- संजय राउत

संजय राउत ने कहा, “जिस तरह देश में सांप्रदायिक जहर फैलाया जा रहा है, मोदी और शाह विपक्ष को खत्म करने में लगे हैं, नेताओं को खरीदकर और उन्हें गिरफ्तार करके, राजनीतिक दलों को तोड़कर और सरकारें गिराकर…मोदी और शाह अपनी ऊर्जा को इन बातों पर खर्च कर रहे हैं और उन्होंने देश के हितों को दरकिनार कर दिया है।”

LIVE: ‘भारत की एकता और अखंडता पर सीधा हमला

शिवसेना (यूबीटी) में सबसे मुखर नेता संजय राउत ने सवाल उठाया कि ऐसे में वे इस देश की रक्षा कैसे करेंगे? राउत ने कहा कि अमित शाह पूरा दिन राजनीति करने और राजनीतिक दलों को तोड़ने में बिताते हैं और दूसरी ओर हमारा देश टूट रहा है।

मोदी और शाह ने संसद में झूठ बोला- राउत

सांसद ने कहा कि मोदी और अमित शाह ने संसद में झूठ बोला कि नोटबंदी और आर्टिकल 370 खत्म किए जाने से आतंकवाद खत्म हो गया है। राउत ने पूछा, “आतंकवादियों को उनकी भाषा में जवाब देने का क्या मतलब है, क्या वे और मस्जिदों को गिराएंगे, क्या वे हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलेंगे, क्या वे सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे क्योंकि बिहार में चुनाव आ रहे हैं या फिर क्या करेंगे?”

बताना होगा कि आतंकी हमले को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की और मांग की कि इस हमले के प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाया जाना चाहिए और इसमें उनकी पार्टी साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के आतंकवादियों की तस्वीर जारी, तलाश में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां