शिवसेना नेता और पहली बार विधायक बने आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर हमला बोला हैं। ठाकरे में बुधवार (18 दिसंबर) को कहा कि उन्होंने देखा है कि सत्ता के लालच में कैसे मित्रों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे कितना भी कीचड़ फैलाया गया लेकिन कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) को कहीं भी खिलने नहीं दिया जाएगा। बता दें कि पिता के सीएम बनने पर ठाकरे ने पहली बार ऐसा बयान दिया है। महाराष्ट्र के सीएम पद के लिए भाजपा और शिवसेना में काफी खींचातान हुआ था जिसके बाद शिवसेना अड़ गई थी कि उसे सीएम पद ही चाहिए। बीजेपी द्वारा ठाकरे की बात नहीं मानने के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर गठबंधन किया और सरकार बनाई।

आदित्य ठाकरे ने क्या कहाः बता दें कि आदित्य ठाकरे ने मामले में बोलते हुए कहा कि बीजेपी और शिवसेना का साथ कई बर्सों से है। ऐसे में केवल सत्ता की लालच में उसने पुरानी दोस्ती को छोड़ दिया। अगर बीजेपी शिवसेना को सीएम का पद देने के लिए राजी हो जाती तो यह दोस्ती कायम रह सकती थी। लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं किया और शिवसेना के साथ पुराने रिश्ते को तोड़ दिया।

Hindi News Today, 19 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीएम उद्धव ठाकरे ने दिया सभी नेताओं को डिनर का न्योताः वरली से विधायक ठाकरे नवंबर में राज्य विधानसभा के संयुक्त सत्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के संबोधन पर विधानसभा में बोल रहे थे। इस बीच, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस बुधवार शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए डिनर में शामिल हुए। ठाकरे ने राज्य के सभी विधायकों को डिनर के लिए आमंत्रित किया था। अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दशकों में यह पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने इस तरह का डिनर दिया हो।

पवार ने CAA के माध्यम से बीजेपी पर साधा निशानाः बता दे कि देश में चल रहे CAA के विरोध में विपक्ष के नेताओं की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है। इस संदर्भ में पवार ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि गैर-भाजपाई दल कुछ समान मुद्दों पर साथ आ रहे हैं। ऐसी उम्मीद थी कि अशांति कुछ राज्यों तक सीमित रहेगी।’ उन्होंने कहा कि भाजपा की इस आंकाक्षा के विपरीत कि कुछ राज्यों में नये कानून का स्वागत किया जाएगा, उसके शासन वाले असम में भी अधिनियम का विरोध हो रहा है।