राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर शहजाद पूनावाला ने जमकर निशाना साधा है। बागी पूनावाला ने पहले भी राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने का विरोध किया था और अब उन्होंने अदालत जाने का भी ऐलान कर दिया है। सोमवार को राहुल गांधी को औपचारिक तौर पर कांग्रेस का अध्यक्ष घोषित करने के बाद पूनावाला ने कहा कि यह चुनाव पूरी तरह से फिक्स था और अब वह इस बात के सबूत चुनाव आयोग के सामने रखेंगे और अदालत के सामने भी रखेंगे।
टाइम्स नाउ के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के पहले अवैध और असंवैधानिक अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। यह काला दिवस है, कार्यकर्ताओं के लिए भी और समर्थकों के लिए भी। देश की सबसे पुरानी पार्टी में मुगल राज्य की तरह हो रहा है। महात्मा गांधी और लोकमान्य तिलक जी की पार्टी थी कांग्रेस, लेकिन अब यह औरंगजेब और शहजादे की पार्टी बन गई है। मैं यह बात कह सकता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव पूरी तरह से फिक्स था और इस मामले में जल्द ही सबूत भी होंगे हमारे पास, जिसे आयोग और कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सबूत सामने आने के बाद शहजादे को गद्दी से हटा दिया जाएगा।
Watch | @Shehzad_Ind comments on Rahul Gandhi's official announcement as the president of Congress party pic.twitter.com/gF6gzY2JhZ
— TIMES NOW (@TimesNow) December 11, 2017
इसके पहले भी पूनावाला ने एक वीडियो जारी करते हुए कांग्रेस समर्थकों से काला दिवस बनाने की अपील की थी। वहीं बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर कहा कि वह ज्यादा शिक्षित नहीं हैं। स्वामी से जब सवाल किया गया कि वह 2004 और 2017 वाले राहुल गांधी के बीच क्या अंतर देखते हैं, तब उन्होंने कहा, ‘ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता। राहुल गांधी ज्यादा शिक्षित व्यक्ति नहीं हैं, उनकी कोई थ्योरी नहीं है, कोई आइडियोलॉजी नहीं है। चीन और पाकिस्तान से किस तरह से डील करना है इसे लेकर आज तक राहुल गांधी ने अपने विचार नहीं रखे हैं। आतंकवाद से कैसे निपटना है, इसे लेकर भी उन्होंने कोई बात आज तक नहीं कही है। उनके पास अर्थशास्त्र का ‘जीरो नॉलेज’ है। उन्होंने कभी अर्थशास्त्र की पढ़ाई भी नहीं की। इसलिए मुझे नहीं लगता कि राहुल गांधी में किसी तरह का कोई बदलाव आया है।’
Watch | @Swamy39 , BJP commenting on Rahul Gandhi's election as President of Congress party pic.twitter.com/WA7nMXGqTx
— TIMES NOW (@TimesNow) December 11, 2017
बता दें कि राहुल गांधी अब कांग्रेस अध्यक्ष बन गए हैं। सोमवार दोपहर पार्टी की ओर से यह ऐलान कर दिया गया। कांग्रेसी नेता मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने बताया कि राहुल को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने बताया कि राहुल के पक्ष में 89 नामांकन प्रस्ताव मिले थे। सभी के सभी वैध मिले। रामचंद्रन ने कहा कि चूंकि एक ही प्रत्याशी का नामांकन मिला, इसलिए राहुल गांधी को इंडियन नैशनल कांग्रेस का अध्यक्ष चुन लिया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने इस मामले में कहा है कि पूरे देश को राहुल गांधी से बेहद उम्मीदे हैं और वह अपनी जिम्मेदारियां बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी बेहद ही साहसी हैं। उन्होंने गुजरात में अपना साहस दिखाया है। बीजेपी के दिग्गज नेताओं से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के पास राहुल गांधी का विरोध करने के लिए कुछ नहीं है।’
Entire country has lots of expectations from Rahul Gandhi. Much before he was elected he has shown his mettle. He knows his responsibility: Ghulam Nabi Azad on Rahul Gandhi elected as Congress President pic.twitter.com/yvONXuRcFZ
— ANI (@ANI) December 11, 2017
