इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना को उसकी बेटी शीना बोरा की 2012 में हुई हत्या में उसकी कथित संलिप्तता को लेकर मुंबई और कोलकाता पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उधर बुधवार को इंद्राणी ने पुलिस पूछताछ में कबूला कि जिस शीना बोरा की हत्या के बारे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, वह दरअसल उनकी बहन नहीं बल्कि बेटी थी। दूसरी ओर इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि शीना इंद्राणी की बेटी है।

कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लब कांति घोष ने बताया कि हस्टिंग्स रोड इलाके के निवासी खन्ना को शीना बोरा की हत्या में दोपहर अलीपुर उसके दोस्त के फ्लैट से गिरफ्तार किया गया। घोष ने कहा, ‘मुम्बई पुलिस ने खन्ना की गिरफ्तारी के लिए हमसे संपर्क किया और हमसे मदद मांगी। खन्ना का शुरू में पता नहीं चल पाया था। वह अलीपुर के पेन रोड पर अपने दोस्त के फ्लैट पर मिला और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’

कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के अनुसार मुंबई पुलिस की टीम ने खन्ना से करीब दो घंटे पूछताछ की और जवाब में विसंगति मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। घोष के मुुताबिक खन्ना को ट्रांजिट रिमांड के लिए कल अलीपुर की अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मुंबई पुलिस उसे आज ही ले जाना चाहती थी लेकिन हमने इस बात पर जोर दिया कि वे उसे स्थानीय अदालत में पेश करें और ट्रांजिट रिमांड मांगें।’

बुधवार को खार पुलिस ने इंद्राणी को बांद्रा मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। अदालत ने इंद्राणी को 31अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पूछताछ में अब तक जो बात सामने आई उससे पुलिस हत्या की वजह शीना और राहुल (पीटर और शीतल मुखर्जी का पुत्र) के प्रेम संबंधों को मान रही है।

खार पुलिस सूत्र बताते हैं कि लगभग 20 दिन पहले पुलिस ने इंद्राणी के ड्राइवर शामलाल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान इंद्राणी का ड्राइवर टूट गया। उसने कबूला कि शीना वोरा की हत्या इंद्राणी ने की थी। उसके बाद शव को ठिकाने लगाने में उसने इंद्राणी की मदद की थी। ड्राइवर ने बताया कि उसने 2012 में शीना के शव को रायगढ़ के जंगल में ठिकाने लगाया था। ड्राइवर के इस बयान से उस शव के अवशेषों की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है, जो 2012 में रायगढ़ के जंगलों में पुलिस को मिला था और जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वह शव शीना का ही था, ऐसा पुलिस मान रही है।

2012 से शीना के गायब होने के बारे में जब भी कोई पूछता इंद्राणी उसे बताती कि शीना अमेरिका में है। इंद्राणी ने अपने पति पीटर को शीना के लास एंजिलिस के फोटो भी दिखाए जिसके बाद पीटर को कभी इंद्राणी की बात पर संदेह नहीं हुआ। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पीटर को भी पता चल गया था कि शीना वोरा दरअसल उनकी पत्नी की बहन नहीं बल्कि बेटी है। शीना के भाई मिखाइल बोरा ने एक बार यह राज पीटर को बताया था मगर पीटर मिखाइल की सि बात पर विश्वास नहीं कर सके।

सूत्र बताते हैं कि पीटर की पहली बीवी शीतल से पैदा राहुल और इंद्राणी की पूर्व शादी से पैदा शीना के बीच में प्रेम संबंध था। पुलिस सूत्रों पर यकीन किया जाए तो इस प्रेम संबंध की भनक इंद्राणी के साथ साथ पीटर को भी लग चुकी थी। इंद्राणी इससे बहुत खफा थी। उसने शीना को खूब समझाया मगर शीना नहीं मानी। तब एक दिन बांद्रा के नेशनल कॉलेज के पास फोन कर के शीना को बुलाया गया। शीना जब वहां पहुंची तो कार में इंद्राणी, पीटर, एक अन्य शख्स और ड्राइवर चार लोग थे। चलती कार में इंद्राणी की हत्या की गई। कार रात भर पीटर मुखर्जी के सोसाइटी परिसर में खड़ी रही और सुबह रायगढ़ जिले में खोपोली रोड के पास जंगल में शीना के शव को ठिकाने लगाया गया। हालांकि अखबारों और चैनलों पर पीटर मुखर्जी ने यही बयान दिया है कि उन्हें शीना के अमेरिका में पढ़ने की बात इंद्राणी ने बताई थी और उन्होंने मान ली थी। मुखर्जी का कहना है कि वह जांच में पुलिस को पूरी मदद करेंगे।

गुवाहाटी में पैदा हुई इंद्राणी बहुत महत्त्वाकांक्षी रही हैं। 1996 में जब वह मुंबई आई थी, तब पीटर स्टार इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। इंद्राणी को स्टार इंडिया के कार्मिक विभाग में कार्यकारी अधिकारी की नौकरी मिल गई। यहीं से 45 साल के पीटर और 30 साल की इंद्राणी के बीच प्रगाढ़ता पैदा हुई और दोनों जीवनसाथी बन गए। इंद्राणी ने पीटर से पहले संजीव खन्ना से शादी की थी। 1988 में गुवाहाटी में पैदा हुई शीना इंद्राणी की पहली शादी से संतान है। दूसरी शादी से मिखाइल पैदा हुआ। शीना की पढ़ाई लिखाई गुवाहाटी में ही हुई। 2004 में वह मुंबई आई और स्नातक स्तर की पढ़ाई यहां पूरी की।

कार में गला दबा की गई थी हत्या: 

मुंबई के पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने बुधवार को स्पष्ट किया कि शीना बोरा की हत्या 24 अप्रैल 2012 को गला दबा कर की गई थी। उन्होंने कहा कि हत्या की बात इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर ने कबूल ली है। उन्होंने कहा कि हत्या करने के बाद रायगढ़ के जंगल में शीना के शव को पेट्रोल डाल कर जलाया गया था। रायगढ़ पुलिस को शीना का जला हुआ शव 23 मई को मिला था।

क्या थी वारदात की वजह:

स्टार टीवी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर मुखर्जी की पहली बीवी शीतल से पैदा राहुल और इंद्राणी की पूर्व शादी से पैदा शीना के बीच में प्रेम संबंध था। पुलिस सूत्रों की मानें तो इसकी भनक इंद्राणी के साथ साथ पीटर को भी लग चुकी थी। इंद्राणी इससे बहुत खफा थी। उसने शीना को खूब समझाया मगर वह नहीं मानी।