फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की बीजेपी में एंट्री पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उनका स्वागत है। लेकिव पार्टी का जो दस्तूर है उसके मुताबिक उनके साथ सलूक किया जाएगा। लेकिन हमारी रवायत है कि पहले पार्टी में आओ फिर क्या देंगे ये हम तय करेंगे।

कंगना रनौत के मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद का चुनाव लड़ने की चर्चा थी। कंगना ने शनिवार को एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए राजनीति में एंट्री करने की इच्छा जाहिर की थी। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने पर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी चाहेगी तो वो चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। इस मामले पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

गौरतलब है कि कंगना रनौत बीजेपी का समर्थन करकांग्रेस का विरोध किया है। ऐसे में जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से पूछा गया कि क्या बीजेपी में कंगना रनौत की जगह हो सकती है? इस पर उन्होंने कहा कि किस जिम्मेदारी पर काम करना है, यह पार्टी फैसला करती है. कंगना रनौत का स्वागत है। हम सभी को पार्टी में इसी तरीके से लेते हैं। किसी को कंडीशनल नहीं शामिल किया जाता।