कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राजनीतिक उद्देश्य के लिए ये लोग हिंदुओं और मुस्लिमों को एक दूसरे के सामने खड़ा कर रहे हैं। विभाजन की याद दिला ये समाज में विघटन पैदा करने की साजिश है। इससे लोगों के दिमाग में एक दूसरे के प्रति नफरत ही पैदा होगी।

थरूर ने अपनी पोस्ट में लिखा- विभाजन स्मृति दिवस इतिहास से कुछ गलत सीखने की कवायद है। पुरानी बातों को याद कर सामान्य लोगों के दिलों में नफरत के बीज बोए जा रहे हैं। उनका कहना है कि सत्ताधारी बीजेपी विभाजन को याद कर नफरत फैलाना चाहती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रेम और शांति को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। उनका कहना है कि विभाजन दिवस के बहाने बीजेपी देश में विभाजन पैदा करने की फिराक में है। क्योंकि ये चीज इनकी राजनीति करने के तरीके से काफी हद तक मिलती जुलती है।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की घोषणा की कि अब से 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर याद किया जाएगा। पीएम का मानना है कि यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।

दरअसल, मोदी ने लोगों का आह्वान करते हुए लिखा-देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐलान के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इस फैसले पर पीएम के साथ संघ पर भी निशाना साधा। रणदीप सुरजेवाला ने इसे उत्तर प्रदेश चुनावों से भी जोड़ा है। उन्होंने ट्वीट कहा- विभाजनकारी छल-कपट की पोल खुली। अब देश को नहीं बरगला सकते। 22 मार्च को पाकिस्तान को बधाई, याद रहे 22 मार्च वो दिन है जब मुस्लिम लीग ने (22 मार्च, 1940) बंटवारे का प्रस्ताव पारित किया था। यूपी का चुनाव आते ही बीजेपी को विभाजन की याद आई है।