ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घरेलू मैदान गाबा पर भारतीय टीम की जीत पूरे देश को आल्हादित करने वाली रही। सारे देश के क्रिकेट प्रेमी अपने-अपने तरीके से खुशी का इजहार कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने एक ट्वीट में अंग्रेजी के अनोखे शब्द ‘Epicaricacy’का इस्तेमाल करके आस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटरों को शर्मसार कर दिया। इस शब्द का अर्थ दूसरे के दुख में अपनी खुशी तलाशना है।

दरअसल, एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया पर भद्दे कमेंट्स किए थे। थरूर ने ‘Epicaricacy’के जरिए उनके मुंह पर तमाचा मारा। लेकिन बहुत सारे लोगों को थरूर का यह अनोखा शब्द समझ ही नहीं आया। थरूर के ट्वीट पर किसी ने लिखा कि उसे इसका मतलब ही समझ नहीं आया तो किसी का कहना था कि थरूर को फालो करते-करते वह किसी दिन अपना एनसाइक्लोपीडिया जरूर लांच कर देगा। देबराज रॉय नाम के एक व्यक्ति ने एक कदम आगे बढ़ते हुए आस्ट्रेलिया के क्रिकटरों के ट्वीट्स को टैग करते हुए लिखा, इन तथाकथित महान क्रिकेटरों के लिए 2 मिनट की श्रद्धांजलि।

मंगलवार को थरूर ने अपने ट्वीट के साथ एक अखबार की क्लिप शेयर की। इसमें एडिलेड टेस्ट की हार के बाद आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गजों ने टीम इंडिया पर कमेंट्स किए थे। थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, गाबा की जीत के बाद इन कमेंट्स को पढ़ने का मजा ही अलग है। थरूर ने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को भी करारा जवाब दिया। एडिलेड टेस्ट की हार के बाद क्लार्क ने कहा था, टीम इंडिया एक साल तक जश्न कर सकती है अगर टीम विराट के बगैर एक भी टेस्ट जीतकर दिखा दे। थरूर ने अपने फॉलोअप ट्वीट में कहा, आइए हम अगले एक साल तक जश्न करते हैं। इसकी शुरुआत अगले महीने से इंग्लैंड की टीम को धूल चटाकर करते हैं।

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज माइकल क्लार्क ने कहा था कि विराट कोहली के बिना अगले दो टेस्ट मैचों भारत की इस बैटिंग लाइनअप को देखकर सहज अनुमान लगा सकते हैं कि वे गंभीर संकट से दो-चार होने वाले हैं। रिकी पोंटिंग ने लिखा, विराट के बगैर टीम इंडिया का सूपड़ा साफ करने का बेहतरीन मौका है। उन्हें नहीं लगता कि इस हार के बाद टीम इंडिया को कोई उबार सकता है। मार्क वॉ का कहना था कि उन्हें नहीं लगता कि टीम इंडिया वापसी कर पाएगी। आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रेड हाडिन ने कहा- भारत केवल एडिलेड टेस्ट मैच ही जीत सकता था। उन्हें नहीं लगता कि टीम इंडिया इस हार का सदमा बर्दाश्त कर पाएगी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाघन ने लिखा, भारत इस सीरिज को 4-0 से हारने जा रहा है।