कोराना वायरस को लेकर केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट किया है जिसके बाद वह ट्विटर पर ट्रोल हो गए। दरअसल उन्होंने एक कविता लिखी जिनकी कुछ पंक्तियां हैं ”किसी, चीनी ने खाया है गलती से कुछ। वो कुछ अब, नारी और नर खा रहा है।” उनके इस ट्ववीट पर लोगों ने ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा है कि देश तो 70 साल से कांग्रेस वायरस झेल रहा है।
थरूर अग्रेंजी के अच्छे जानकार माने जाते हैं। हालांकि उन्होंने हिंदी में कविता ट्वीट की है। उन्होंने लिखा है, Corona Corona का डर खा रहा है ये लफ्ज़ अब हमारा भी सर खा रहा है किसी, चीनी ने खाया है गलती से कुछ वो कुछ अब, नारी और नर खा रहा है घरेलू से नुस्खे बताते हैं सब किस-किस की मानें, बता मेरे रब? भगाना है गर हमको दानव घिनोना भाई मेरे…हाथ साबुन से धोना
Corona Corona का डर खा रहा है
ये लफ्ज़ अब हमारा भी सर खा रहा है
किसी, चीनी ने खाया है गलती से कुछ
वो कुछ अब, नारी और नर खा रहा हैघरेलू से नुस्खे बताते हैं सब
किस-किस की मानें, बता मेरे रब?
भगाना है गर हमको दानव घिनोना
भाई मेरे…हाथ साबुन से धोना— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 13, 2020
उनके इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने हैरानी भी जताई है तो कई ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है। @mukeshgoswami_1 ने लिखा हिन्दुस्तान पिछ्ले 70 सालो से कांग्रेस वायरस झेल रहा है तो यह कोरोना वायरस कीस खेत की मूली है। एक यूजर्स @DAOODANSARI ने लिखा है। सर आप भी भाजपा में चले जाओ। कोरोना तो बहुत छोटी चीज़ है,आपके पाप भी धुल जायेंगे।
बता दें कि करीब तीन महीने पहले चीन से शुरू हुई बीमारी अब पूरे विश्व में महामारी बनकर फैल रही है। दुनिया भर में इससे हजारों लोगों की मौत हो गई है। भारत में भी कोरोना के चलते दो लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 83 तक पहुंच गई है।