कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। शशि थरूर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओमिक्रोन से कहीं ज्यादा खतरनाक ‘ओ मित्रों’ है।” शशि थरूर ने आरोप लगाया कि सरकार विभाजनकारी बयानबाजी कर रही है और नफरत फैलाने का काम कर रही है। वहीं, थरूर के इस ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार किया है।
शशि थरूर ने सोमवार को ट्वीट किया, “ओमिक्रोन से कहीं ज्यादा खतरनाक ‘ओ मित्रो’ है।” उन्होंने आगे लिखा, “हम बढ़ते ध्रुवीकरण, नफरत, कट्टरता, संविधान पर हमले और लोकतंत्र को कमजोर करने पर इसके बाद के नतीजों को माप रहे हैं। इस वायरस का कोई ‘हल्का वैरिएंट’ नहीं है।”
गौरतलब है कि ‘मित्रों’, का मतलब दोस्तों है। पीएम मोदी पहले कई बार अपने भाषणों में इस शब्द का इस्तेमाल कर चुके हैं। वहीं, शशि थरूर के इस ट्वीट पर भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “क्या कांग्रेस महामारी को राजनीति से ऊपर रख सकती है?” भाजपा नेता ने कहा, “पहले कांग्रेस ने फैलाई वैक्सीन hesitancy और अब कहती है ओमिक्रोन खतरनाक नहीं, कोविड-19 की शुरुआत में अखिलेश बोले- CAA कोविड से ज्यादा खतरनाक।”
पूनावाला ने कहा कि क्या इन लोगों को जिम्मेदारी का अहसास नहीं? उन्होंने कहा कि क्या कोविड विरोध से ज्यादा जरूरी मोदी विरोध है? दरअसल, थरूर ध्रुवीकरण के मुद्दे पर सरकार पर हमला करते रहे हैं।
पहले भी शशि थरूर ने साधा था सीएम योगी पर निशाना: 29 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो साझा किया था और उनपर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया था। शशि थरूर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पता नहीं है कि उन्होंने देश को कितना नुकसान पहुंचाया है। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस पार्टी भाजपा पर ध्रुवीकरण की कोशिश का आरोप लगाती रही है। कांग्रेस के कई नेताओं का कहना है कि भाजपा हिंंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद को मुद्दा बनाकर ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है।