Shashi Tharoor on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तारीफ के कुछ शब्द कहे थे, जो कि उन्हें भारी पड़े हैं। कांग्रेस पार्टी में उनको लेकर असहज स्थिति उत्पन्न हो गई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे उनका निजी विचार बता दिया है। वहीं विवाद बढ़ने के बाद इस मुद्दे पर शशि थरूर का भी जवाब आया है। उन्होंने कहा कि वे सही को सही और गलत को गलत कहते हैं।

दरअल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने शशि थरूर के बयान को व्यक्तिगत बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे देश की एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जहां अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है और अभिव्यक्ति के बाद भी सदस्यों की स्वतंत्रता बनी रहती है।

आज की बड़ी खबरें…

जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर बताया थरूर का निजी विचार

जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में कहा कि कांग्रेस सदस्य विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं, जो कभी-कभी उनके व्यक्तिगत विचार होते हैं और पार्टी की सामूहिक राय को नहीं दर्शाते, लेकिन पार्टी का आधिकारिक रुख ही सर्वोपरि होता है।

थरूर बोले- अच्छे काम की हो तारीफ

अपने बयान को लेकर शशि थरूर ने कहा कि मैं 16 साल से राजनीति में हूं। मेरा मानना ​​है कि जब सरकार में कोई व्यक्ति, चाहे वह हमारी सरकार हो या किसी और पार्टी की सरकार में हो अगर वह सही काम करता है या कुछ अच्छा करता है तो उसे स्वीकार करना चाहिए और उसकी प्रशंसा करनी चाहिए और जब वे कुछ बुरा करते हैं तो उसकी आलोचना करनी चाहिए।

कौन हैं हर्षवर्धन वसंतराव सपकाल? कांग्रेस ने सौंपी महाराष्ट्र की कमान; ‘पहाड़’ जैसी चुनौतियों से कैसे पाएंगे पार

शशि थरूर बोले- मुझे कोई नहीं लेगा सीरियस

शशि थरूर ने कहा कि अवैध अप्रवासियों को भारत वापस भेजने के तरीके के सवाल पर क्यों ध्यान नहीं दिया गया? क्या प्रधानमंत्री मोदी ने बंद दरवाजों के पीछे इस मुद्दे को उठाया? मैं इस तथ्य का स्वागत करता हूं कि अब व्यापार और शुल्कों पर अगले 9 महीनों के लिए बातचीत करने के लिए एक समझौता हुआ है। यह वाशिंगटन की ओर से जल्दबाजी में और एकतरफा तरीके से हम पर कुछ शुल्क लगाने से कहीं बेहतर है, जिससे हमारे निर्यात को नुकसान हो सकता था।

थरूर ने कहा कि अगर मैं हर समय प्रशंसा करता रहूं तो कोई मुझे गंभीरता से नहीं लेगा। अगर मैं हर समय आलोचना करता रहूं तो भी कोई मुझे गंभीरता से नहीं लेगा। लोकतंत्र में कुछ देना और लेना तो होता ही है। कांग्रेस पार्टी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।