Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो के लिए इंसाफ की मांग करने वाली बीजेपी नेता खुशबू सुंदर की कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि आप राइट विंग नहीं राइट थिंग के साथ हैं।

बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे सभी 11 दोषियों को 15 अगस्त को गुजरात सरकार की माफी नीति के तहत रिहा कर दिया गया था। जेल से बाहर आने के बाद दोषियों का भव्य स्वागत करने की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसकी विपक्षी दलों ने खूब आलोचना की थी। अब बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने बिलकिस बानो के लिए इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं “मानव जाति और नारीत्व का अपमान” हैं।

भाजपा नेता की प्रशंसा करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि उन्हें गर्व है कि भाजपा नेता राइट विंग के बजाय राइट थिंग के लिए खड़ी हुई हैं। थरूर ने खुशबू सुंदर के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कहा, “खुशसुंदर! आपको दक्षिणपंथ के बजाय सही चीज के लिए खड़े होते हुए देखकर गर्व हो रहा है।”

इससे पहले खुशबू सुंदर ने अपने ट्वीट में कहा, “एक महिला जिसके साथ दुष्कर्म, मारपीट, क्रूरता हुई और उसकी आत्मा को जीवन भर के लिए जख्मी कर दिया गया, उसे न्याय मिलना चाहिए। इसमें शामिल कोई भी पुरुष मुक्त नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा होता है, तो यह मानव जाति और नारीत्व का अपमान है। बिलकिस बानो या किसी भी महिला को राजनीति और विचारधाराओं से परे समर्थन की जरूरत है।”

बिलकिस बानो मामले में दोषियों की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है। याचिका में गुजरात सरकार के फैसले को रद्द करने की मांग की गई है। दरअसल, गुजरात सरकार की माफी नीति के तहत बिलकिस बानो दुष्कर्म मामले के 11 दोषियों को रिहा कर दिया गया था। इसकी विपक्ष ने खूब आलोचना की थी और बीजेपी नेताओं ने भी सवाल उठाए थे। अब गुजरात सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।