कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नैशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला सदन में भाषण देते दिखाई दे रहे हैं, जबकि शशि थरूर बारामती से एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। शशि थरूर और सुप्रिया सुले के बीच बातचीत का ये वीडियो लोकसभा सत्र के दौरान का है। इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने मीम्स की बौछार कर दी।
ट्विटर पर एक यूजर (@abdullah_0mar) ने इस वीडियो को शेयर किया, जिसमें ओरिजिनल क्लिप के स्थान पर ‘पुष्पा’ के एक गाने का इस्तेमाल किया गया है। 45 सेकंड के इस वायरल वीडियो को ‘पुष्पा’ के श्रीवल्ली की धुन पर एडिट किया गया है।
फारूक अब्दुल्ला के भाषण के बीच, शशि थरूर और सुप्रिया सुले के बातचीत का ये वीडियो उस वक्त का है जब संसद में रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर चर्चा हो रही थी और चेयर पर एनके प्रेमचंद्रन थे। सुप्रिया सुले से बात करते हुए शशि थरूर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
एक यूजर (@shalumagic) ने लिखा, “मुझे सुनना है कि बैकबेंचर्स क्या बातें कर रहे हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि संसद के भीतर भी लोगों को बात करने का अधिकार है। आल इंडिया मेम्स नामक एक ट्विटर हैंडल ने लिखा है, ‘शशि थरूर हमें वर्क लाइफ को बैलेंस करने क जरूरत के बारे में समझा रहे हैं।’
रूस-चीन के रिश्तों को लेकर थरूर ने सरकार को आगाह किया
यूक्रेन-रूस के बीच जारी जंग के राजनीतिक और आर्थिक प्रभाव को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार को आगाह करते हुए लोकसभा में कहा कि सरकार को इस युद्ध को खत्म कराने और शांति बहाली में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच रूस-चीन नजदीक आते जा रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने सरकार को आगाह किया।