World Cup match with Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के दौरान मैच को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 16 जून को मैनचेस्टर में मैच खेलना है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद से कई क्रिकेट दिग्गज भारत को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में हिस्सा नहीं लेने की सलाह दे रहे हैं। इतना ही नहीं पूर्व क्रिकेटर लगातार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर पाक को टूर्नमेंट से बहिष्कृत करने के लिए आईसीसी पर दबाव बनाने की बात भी कह रहे हैं। वहीं अब कांग्रेस पार्टी के सांसद शशि थरूर ने इस मामले पर अपनी बात रखी है। शशि थरूर ने एएनआई से कहा, ‘वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना सरेंडर करने से भी बुरा होगा। भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना चाहिए और जीत दर्ज करना चाहिए। मैच में हिस्सा नहीं लेना जंग से पहले हार मान लेना जैसा होगा।’ 1999 कारगिल वार को याद करते हुए शशि थरूर ने कहा कि उस समय भी भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप का मैच खेला था और उसने उस मैच में जीत हासिल भी की थी।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (CoA) शुक्रवार को नई दिल्ली में इस मुद्दे पर बैठक करेगी। इसके बाद ही भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर फैसला लिया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो इस बैठक में खेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से भी सलाह ली जाएगी। इसके बाद ही बीसीसीआई इस मामले को लेकर कोई फैसला ले पाएगी।
बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक सीओए और बोर्ड ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर बैन लगाने को लेकर कोई तैयारी नहीं की है। बिना किसी तैयारी और नोट के आईसीसी इस मांग को खारिज कर सकता है। वहीं अगर आईसीसी इस मुद्दे को वोटिंग के लिए सदस्य बोर्ड के सामने रखने की मंजूरी देता भी है तो बीसीसीआई को अन्य देशों से समर्थन की उम्मीद बेहद कम लग रही है।