Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रविवार को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से पटखनी दी। टीम इंडिया की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी दिग्गज नेताओं ने बधाई दी। इन सबके बीच कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत की तारीफ की और कप्तान रोहित शर्मा को 76 रनों की पारी खेलने के लिए भी बधाई दी।

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने महत्वपूर्ण पारियां खेली और भारत को जीत दिलाई।’

रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर उठाए थे सवाल

शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने रोहित शर्मा को मोटा बताया और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्हें “भारत का अब तक का सबसे खराब कप्तान” बताया था, जिसे अब हटा दिया गया है। उन्होंने पोस्ट किया था, ‘रोहित एक खिलाड़ी के लिए मोटे हैं! वजन कम करने की जरूरत है! और हां, भारत का अब तक का सबसे निराशाजनक कप्तान!’

भारत में होली से पहले मनी दिवाली

मोहम्मद शमा ने अपने बयान को सही ठहराया और कहा कि ट्वीट बॉडी शेमिंग नहीं था और उन्हें लोकतंत्र में अपनी राय रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘यह एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य ट्वीट था। यह बॉडी शेमिंग नहीं था। मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए और मुझे लगा कि उसका वजन थोड़ा ज्यादा है, इसलिए मैंने बस उसके बारे में ट्वीट किया। मुझ पर बिना किसी कारण के हमला किया गया है।’ उन्होंने कहा कि जब मैंने उनकी तुलना पिछले कप्तानों से की, तो मैंने एक बयान दिया। मुझे अधिकार है। कहने में क्या गलत है। यह लोकतंत्र है।

कांग्रेस पार्टी ने बना ली थी दूरी

जैसे ही मामला बढ़ा, कांग्रेस ने उनकी टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया। कांग्रेस ने कहा कि उनकी टिप्पणी पार्टी की स्थिति को नहीं दिखाती है। शमा ने यह भी कहा कि पार्टी का उनकी टिप्पणी से कोई लेना-देना नहीं है और विपक्ष से कहा कि उनकी पार्टी को उनकी टिप्पणी से दूर रखा जाए। बीसीसीआई ने भी भारतीय कप्तान के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की। चैंपियंस ट्रॉफी 2025: कमाल हो गया, भारत की ऐतिहासिक जीत; 9 मार्च को मन गई होली, दुबई में लहराया तिरंगा