Shaktikanta Das News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है, क्योंकि उन्हें केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त कर दिया है। उनका आरबीआई गवर्नर के तौर पर इसी साल कार्यकाल खत्म हुआ था, उन्होंने यह पद पिछले 6 साल से संभाल रखा था।

शक्तिकांत दास केंद्र सरकार के लिए काफी विश्वासपात्र नौकरशाह के तौर पर जाने जाते रहे हैं। वे फाइनेंस, टैक्सेशन, इंडस्ट्री, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर्स में केंद्र और राज्य सरकारों के लिए महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं।

आज की बड़ी खबरें

पहले पीके मिश्रा थे पीएम मोदी के प्रधान सचिव

केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कहा कि वह अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। बता दें कि उनसे पहले पीके मिश्रा 11 सितंबर 2019 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव हैं। शक्तिकांत दास की यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब भारत सरकार अपनी आर्थिक नीतियों और फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन को मजबूत करने पर जोर दे रही है।

विराम का अर्थ, भारत के सामने रुपये की कीमत को स्थिर रख पाने की चुनौती

कोविड काल में निभाई थी अहम भूमिका

बता दें कि प्रधान सचिव-2 के रूप में शक्तिकांत दास प्रमुख आर्थिक और वित्तीय मामलों पर रणनीतिक सलाह देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिससे सरकार के निर्णय लेने के ढांचे को और मजबूती मिलेगी। बता दें कि शक्तिकांत दास ने 2018 से 2023 तक आरबीआई गवर्नर के रूप में कार्य किया था।

शक्तिकांत दास ने कोविड-19 महामारी और उसके बाद देश की आर्थिक सुधार सहित महत्वपूर्ण वित्तीय चुनौतियों के माध्यम से भारत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साल 2021 में केंद्र सरकार ने शक्तिकांत दास को तीन साल का विस्तार दिया था। वह भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर थे।

RBI ने नीतिगत दरों में नौवीं बार नहीं किया कोई बदलाव, गवर्नर बोले- महंगाई से मिलेगी राहत

मुश्किल समय में संभाली थी RBI गवर्नर की कुर्सी

बता दें कि साल 2018 के दिसंबर महीने में तत्कालीन आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा केंद्रीय बैंक के बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक से पहले दिया था। इस बैठक में सरकार के साथ मतभेदों को दूर करने पर बातचीत होनी थी।

केंद्र सरकार और आरबीआई के बीच फंड के इस्तेमाल को लेकर विवाद हुआ था। ऐसे में वक्त में शक्तिकांत दास ने आरबीआई के गवर्नर की कुर्सी संभाली थी, और अपना कार्यकाल भी पूरा किया है। शक्तिकांत दास से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।