बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिशों के बाद कांग्रेस, टीएमसी समेत कई विपक्षी दल शुक्रवार (23 जून) को पटना में इकट्ठा हुए। विपक्षी पार्टियों की इस मीटिंग के बाद भाजपा की ओर से लगातार प्रतिक्रिया देखी गयी है। पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विपक्ष की इस बैठक पर कटाक्ष करते हुए इसे ‘विपक्षी एकता का अद्भुत परिचय’ बताया और कई पुराने ट्वीट्स साझा किए। जिनमें विपक्षी पार्टियों के आपसी झगड़ों को प्रमुखता से दिखाया गया है।
क्या बोले शहजाद पूनावाला?
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस-आप और अन्य पार्टियों के नेताओं के स्क्रीनशॉट्स ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विपक्षी एकता का अद्भुत परिचय…केरल में लेफ्ट की क्राइम ब्रांच ने केरल कांग्रेस अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के लिए गिरफ़्तार किया तो कांग्रेस vendetta चिल्ला रही है। दिल्ली में कांग्रेस ने आप को आईना दिखाया 370 पर। TMC ने नीतीश बाबू को हड़काया – “आप” ने सबको दाँत दिखाया क्या दोस्ताना है इनका…”।
शहजाद पूनावाला के साथ-साथ भाजपा के कई नेताओं ने विपक्ष की इस बैठक पर अलग-अलग बात कही हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष को इस बैठक के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा कि यह जानते हैं कि इन्हें 2024 में हार मिलने वाली है।
Uddhav Thackeray- Sharad Pawar On Opposition Meet: उद्धव ठाकरे ने Ideologies की लड़ाई पर क्या कहा? | VIDEO
राष्ट्रीय राजधानी में नौकरशाहों पर नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन को लेकर कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी के विवाद पर तनाव के बावजूद विपक्ष की बैठक कामयाब हुई। दिनभर चली बैठक के बाद बड़ी संख्या में शीर्ष राजनेताओं ने मीडिया को संबोधित किया और संकेत दिया कि आगे विपक्ष इस ही तरह जुड़ाव रखेगा।
हम एकजुट हैं, साथ मिलकर लड़ेंगे
पटना में मीटिंग के दौरान विपक्षी नेताओं ने कहा कि हम एकजुट हैं और साथ लड़ेंगे…इतिहास यहीं से शुरू हुआ और भाजपा उस इतिहास को बदलना चाहती है। हमारा उद्देश्य इस फासीवादी सरकार के खिलाफ बोलना है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमें 2024 में एक साथ चुनाव लड़ना है। हमने बीजेपी को उखाड़ फेंकने का फैसला किया है और अगली सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त हैं।”