विवादित हिन्दुत्व नेता साध्वी प्राची ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को ‘‘पाकिस्तानी एजेंट’’ करार दिया जिसे उसी देश (पाकिस्तान) भेज दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि अभिनेता ने एक दिन पहले ही देश में ‘‘चरम असहिष्णुता’’ के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी। यहां अदालत परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान साध्वी प्राची ने कहा, ‘‘शाहरुख खान पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एजेंट हैं, क्योंकि वह उनकी (पाकिस्तान) विचारधारा दर्शाते हैं। ऐसे व्यक्ति को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।’’

विश्व हिन्दू परिषद् की इस नेता का विवादों से पुराना नाता है। इससे पहले मार्च 2015 में ही उन्होंने ‘‘हिंसा की संस्कृति को बढ़ावा देने’’ को लेकर अभिनेताओं सलमान खान, शाहरूख खान और आमिर खान को निशाना बनाया था और युवाओं को बॉलीवुड की हस्तियों को आदर्श नहीं मानने की सलाह दी थी।

मुजफ्फरनगर में 2013 में हुए दंगों की आरोपी प्राची के खिलाफ मुजफ्फरनगर अदालत ने उसके समक्ष उपस्थित नहीं होने पर फिर से जमानती वारंट जारी किया। प्राची ने वहां जिला पंचायत चुनाव के बाद वोटों की गिनती में हुई अनियमितताओं को लेकर आयोजित भाजपा के प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करेंगूगल प्लस पर हमसे जुड़ें  और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें