जम्मू-कश्मीर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) अधिकारी शाह फैसल ने अनुच्छेद 370 को हटाने वाले कानून को चुनौती देने वाली याचिका शीर्ष न्यायालय से वापस ले ली है। इस्तीफा देने के बाद शाह फैसल को इस साल अप्रैल में प्रशासनिक सेवा में वापस लेने के साथ संस्कृति मंत्रालय में उप सचिव नियुक्त किया गया है।

फैसल ने 2019 में आइएएस पद से इस्तीफा दिया था और राजनीति में प्रवेश किया था। उनका इस्तीफा सरकार ने कभी स्वीकार नहीं किया था और बाद में उन्होंने इसे वापस ले लिया था। हालांकि कुछ दिन पहले उन्हें नौकरी में बहाल किया गया है।

फैसल ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती देने वाली शीर्ष न्यायालय से अपनी याचिका वापस ले ली है। फैसल उन 23 याचिकाकर्ताओं में शामिल थे, जिन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के केंद्र के फैसले को चुनौती दी थी। अपने इस्तीफे के समय, उन्होंने ट्वीट किया था कि कश्मीर में बेरोकटोक हत्याओं और केंद्र सरकार की ओर से किसी भी विश्वसनीय राजनीतिक पहल की अनुपस्थिति का विरोध करने के लिए मैंने आइएएस से इस्तीफा देने का फैसला किया है। कश्मीरी जीवन मायने रखता है।