भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता से पहले अलगाववादी नेता शब्बीर शाह समेत दो अन्य को दिल्ली हवाईअड्डा पहुंचने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

इससे पहले कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह पाकिस्तान के एनएसए सरताज अजीज से मुलाकात के लिए आज दिल्ली रवाना हुए थे। आगामी भारत-पाक एनएसए स्तरीय वार्ता को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच शाह ने कहा कि वह कल अजीज से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘बहुत भ्रम है। खैर, मैं जा रहा हूं।’’

अपनी रवानगी से पहले शाह ने संवाददाताओं से कहा ‘‘आज हम भारत के लोगों से पूछने जा रहे हैं कि क्या भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, उनके नेता लाल कृष्ण आडवाणी या मनमोहन सिंह गलत थे। अपने कार्यकाल में कभी भी उन्होंने भारत दौरा पर आने वाले पाकिस्तानी अधिकारियों से मिलने से नहीं रोका।’’

उन्होंने जोर दिया, ‘‘कश्मीर एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, पाकिस्तान का रुख स्पष्ट है। वे कह रहे हैं कि वे वार्ता के लिए आएंगे और उन्हें जो कहना है कहेंगे। भारत भी अपनी दलीलें पेश कर सकता है लेकिन कश्मीर को जरूर शामिल करना चाहिए।’’

पिछले साल हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े से अलग होने वाले वाले और अलग संगठन बनाने वाले शाह को कल नजरबंद कर दिया गया और उन्हें जुमे की नमाज के लिए नहीं जाने दिया गया। बहरहाल, राज्य सरकार ने कहा है कि वह हुर्रियत के किसी भी नेता को हिरासत में नहीं लेगी।