पूर्वी दिल्ली में कई बड़े और छोटे बाजारों को भीड़ और सामाजिक दूरी न बरतने के चलते 5 जुलाई तक बंद रखने को कहा गया है। इसमें मुख्य बाजार लक्ष्मी नगर विकास मार्ग से लवली पब्लिक स्कूल, किशन कुंज और इसके आसपास के बाजार जैसे मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क और गुरु रामदास नगर शामिल हैं। शहर में ऑड-ईवन के आधार पर बाजारों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई, जहां आधी दुकानें एक दिन और दूसरी आधे दिन वैकल्पिक रूप से खुलेंगी।
अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करें। डीएम पूर्वी सोनिका सिंह द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, “एसडीएम प्रीत विहार की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य बाजार, लक्ष्मी नगर में बाजार के दुकानदार, ठेला वाले / विक्रेता और आम जनता कोविड के उचित व्यवहार का पालन नहीं कर रहे हैं। पिछले रविवार को उक्त बाजार में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ के कारण, बाजार संघ और दुकानदार कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने में असमर्थ थे। कोविड प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों/दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है… जिससे कोरोनावायरस का अत्यधिक प्रसार हो सकता है… वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तत्काल और कड़ी कार्रवाई करना आवश्यक है ” ।
इन बाजारों में केवल आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। पूरे क्षेत्र को भी सैनिटाइज किया जाएगा और डीसीपी (पूर्व) को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 45,951 नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 3,03,62,848 पर पहुंच गई जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या लगातार तीसरे दिन 1,000 से कम रही।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 817 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,98,454 हो गयी है। एक दिन में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की यह संख्या 81 दिनों में सबसे कम है।
सुबह सात बजे तक प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 33.28 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।