पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के इगरा में एक पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को हुए विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई। कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जाता है कि पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी। सीएम ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को 2.5 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये सहायता देने का ऐलान किया है।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जिस आवास में यह फैक्टरी चल रही थी, वो पूरा ढह गया। पहले तीन लोगों के मरने की पुष्टि पुलिस ने की। लेकिन और घायलों के दम तोड़ने के साथ मृतकों संख्या बढ़ गयी। पुलिस का कहना है कि यह विस्फोट एक मकान के अंदर हुआ, जहां पटाखे बनाने की फैक्टरी चल रही थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि पटाखा फैक्ट्री अवैध तौर से कैसे चलती रही और पुलिस के साथ स्थानीय प्रशासन को इसकीस भनक तक नहीं लगी। एक रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट के बाद मकान के आसपास का इलाका पूरा उजाड़ हो गया।
पश्चिम बंगाल के पर्यावरण मंत्री मानस रंजन भूइयां ने धमाके में मारे गए लोगों के प्रति दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वो उनके क्षेत्र में चल रही किसी भी अवैध पटाखा फैक्टरी की सूचना पुलिस को दें। हम ऐसी इकाइयों के विरुद्ध कड़े कदम उठाएंगे।
हालांकि इलाके में रह रहे लोगों का कहना था कि उन्होंने अवैध पटाखा फैक्ट्री के बारे में कई बार पुलिस और प्रशासन को सूचित किया था लेकिन बार बार कहने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया।
#WATCH | Explosion in an illegal firecracker factory in Egra of East Midnapore has claimed seven lives#WestBengal pic.twitter.com/vrZ2mUCuV0
— ANI (@ANI) May 16, 2023
पुलिस का कहना है कि अभी तक ये नहीं कहा जा सकता कि मकान में विस्फोट पटाखों की वजह से हुआ या फिर कोई देसी बम बनाते समय फट गया। फारेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस ने सारे इलाके की कड़ी घेराबंदी कर दी है। पुलिस मान रही है कि अभी घटनास्थल की छानबीन चल रही है। मृतकों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है।