पिछले साल अक्तूबर में इंडोनेशिया के बाली से पकड़कर भारत करके लाए गए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को हाई सिक्योरिटी वाली तिहाड़ जेल में भी जान का खतरा है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने दी है। सूत्रों के मुताबिक दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी छोटा शकील के सेलफोन से एक एसएमएस तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी को भेजा। इस एसएमएस में कथित तौर पर छोटा राजन को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके चलते वरिष्ठ अधिकारी को छोटा राजन की सुरक्षा बढ़ानी पड़ी।

सूत्रों ने कहा कि एसएमएस 971504265138 मोबाइल नंबर से तिहाड़ के कानून अधिकारी सुनील गुप्ता को भेजा गया था। इसमें छोटा राजन का जल्द ही ‘द एंड’ करने की धमकी दी गई थी। एसएमएस के बाद तिहाड़ के लैंडलाइन नंबर पर फोन कॉल आया था। इसके बाद राजन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस को धमकी भरी कॉल के बारे में भी सूचित किया गया है। ‘हाजी छोटा शकील’ की ओर से आए संदेश में लिखा गया था, “तुम कब तक इस मरे हुए सुअर को मौत से बचाओगे? जल्द ही मैं उसका खात्मा कर दूंगा।”

Read Also: छोटा राजन का बड़ा खुलासा: ‘मुंबई पुलिस के कुछ लोगों का DAWOOD से है कनेक्शन’