भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा सोमवार (24 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर बरसे। शॉटगन बोले कि वह निजी तौर पर ‘वन मैन शो और टू मेन आर्मी’ के खिलाफ थे। बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फैसलों-नीतियों को लेकर वह इतना बिफरे कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का खुला निमंत्रण दे डाला। कहा, “शत्रु जी, आप कांग्रेस में आ जाइए। हमें आप जैसे हीरो की जरूरत है।”
बता दें कि शत्रुघ्न लंबे समय से पीएम मोदी व केंद्र के फैसलों-नीतियों की निंदा करते आ रहे हैं। ताजा मामला थरूर की लिखी किताब ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर, नरेंद्र मोदी एंड हिज इंडिया’ की लॉन्चिंग से जुड़ा है। कार्यक्रम में बीजेपी सांसद ने आगे कहा, “लोकतंत्र में पार्टी किसी भी व्यक्ति विशेष से बड़ी होती है, लेकिन यहां तो राष्ट्र पार्टी से बड़ा है। ऐसे में मैंने जो भी कहा, वह राष्ट्रहित में था। अभी तक मैंने किसी प्रकार के समर्थन या मदद की मांग नहीं की है।”
तंज कसते हुए शत्रुघ्न ने बताया, “देशवासियों को वादों और जुमलेबाजी के बजाय नौकरियां और अच्छी सुविधाएं-संसाधन चाहिए। मैं केवल 15 लाख लोगों की बात नहीं कर रहा। मैं मोदी जी के खिलाफ नहीं हूं। मैं वन मैन शो और टू मेन आर्मी के खिलाफ हूं। वे ही देश चला रहे हैं। यह कैसे हालात हैं?”
बतौर एक्टर वह नोटबंदी, जीएसटी और अन्य मसलों पर क्यों आवाज उठा रहे हैं, इस बारे में पूछे जाने पर वह बोले- अगर कोई वकील बगैर अनुभव के आर्थिक मामलों पर बात कर सकता है, टीवी एक्ट्रेस केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री बन जाती हैं, एक चाय बेचने वाला जिसने कभी सोचा न हो कि वह इतनी ऊंचाई पर पहुंचेगा तो फिर मैं क्यों नहीं इन मुद्दों पर बात तक सकता हूं?”
इसी बीच, थरूर ने उन्हें कांग्रेस में आने को खुला न्यौता दे डाला। उन्होंने कहा, “आप जैसे हीरो के लिए हमारे यहां जगह है।” कांग्रेसी नेता ने आगे पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा- पीएम दलित और मुस्लिमों से जुड़े गंभीर मामलों पर अक्सर चुप्पी साध जाते हैं।

