कांग्रेस के अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, कांग्रेस ने अपना अध्यक्ष अबतक तय नहीं किया है। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ डॉ. नेता कर्ण सिंह कांग्रेस के इस रवैये पर भड़क गए, उन्होंने बड़ा बयान देते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कर्ण सिंह का कहना है कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से कांग्रेस असमंजस में है, राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद 6 सप्ताह का समय बीत गया, हमने उन्हें मनाने में एक महीना बर्बाद कर दिया। वह बुद्धिमान आदमी हैं, अपने वसूले पर अडिग रहने वाले हैं। अगर वह इस्तीफा देना चाहते हैं तो उनको इस्तीफा देने दिया जाए। डॉ. कर्ण सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि बिना देरी किए नेतृत्व का चयन किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ”मैं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक जल्द से जल्द बुलाने के लिए आग्रह करता हूं। इस बैठक में जरूरी फैसले लिए जाएं।” सिंह का कहना है कि जितनी ज्यादा देर की जाएगी देश के मतदाता और कार्यकर्ता उतने ज्यादा हतोत्साहित होंगे।


कांग्रेस में चल रही उहापोह के बीच वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से अपील की है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जल्द बैठक बुलाकर नया पार्टी अध्यक्ष चुन लिया जाए। उन्होंने अपील की है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई जाए और पार्टी अध्यक्ष के नाम पर फैसला किया जाए।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस्तीफा वाला पत्र 3 जुलाई को सार्वजनिक कर दिया।