बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी बुधवार को अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं। 8 नवंबर 1927 को जन्मे आडवाणी बेहद ही सादगी के साथ अपना बर्थडे मना रहे हैं। बीजेपी के लौह पुरुष और पितामाह कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी ने अपने जन्मदिन के मौके पर 90 दृष्टिहीन बच्चों के साथ नाश्ता किया। इसके अलावा उनके बर्थडे पर कई बड़े नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं। किसी ने व्यक्तिगत रूप से आडवाणी से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं तो किसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर आडवाणी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी अच्छी सेहत की कामना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनकी अच्छी सेहत और लंबी आयु की कामना करता हूं। आडवाणी जी एक वफादार राजनेता हैं। एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और देश के प्रति सच्ची निष्ठा और श्रद्धा के साथ काम किया। बीजेपी के कार्यकर्ता काफी भाग्यशाली हैं जिन्हें आडवाणी जी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला। उनकी मेहनत ने बीजेपी को बनाने में बड़ा योगदान किया।’
#BJP Senior Leader #Lkadvani turns 90, has breakfast with 90 blind children. Wished by leaders across parties.@IndianExpress pics by @tashitobgyal pic.twitter.com/P4CLN5W8tv
— Tashi Tobgyal (@tashitobgyal) November 8, 2017
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर आडवाणी जी के बर्थडे पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए प्रेरणा हैं आडवाणी जी, उनके बर्थडे के मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। उन्होंने देश के लिए बिना रुके और बिना थके काम किया है। उनका योगदान अमूल्य है।’ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, विजय गोयल और नितिन गडकरी ने भी आडवानी जी को शुभकामनाएं दीं।
Birthday greetings to respected Advani Ji. I pray that he is blessed with good health and a long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2017
Advani Ji is a political stalwart, a leader who has distinguished himself through hardwork and dedication towards our nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2017
We BJP Karyakartas are fortunate to always receive the guidance of Advani Ji. His efforts have contributed richly to the building of BJP.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2017
Warm birthday greetings to our inspiration, Shri LK Advani. He has served India tirelessly & his contribution to the country is invaluable.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 8, 2017
Prayers for L K Advani ji’s good health on his birthday. His blessings & guidance remain a source of inspiration for us.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 8, 2017
Warm Birthday greetings to former Deputy PM and one of our tallest leaders, Shri Lal Krishna Advani ji. Prayers for his good health.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 8, 2017
Warm birthday greetings to our beloved senior @BJP4India leader Sh. LK Advani ji. Prayers for his well being and good health. May he continue to guide and inspire us with his ideas and vision. pic.twitter.com/0P6o0UX3Q2
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) November 8, 2017
बता दें कि बीजेपी के सह-संस्थापक लालकृष्ण आडवाणी जी की जन्म 8 नवंबर 1927 पाकिस्तान के सिंध में हुआ था (उस वक्त वह ब्रिटिश इंडिया के अंतर्गत आता था)। उन्होंने 5 फरवरी 2002 से 22 मई 2004 के बीच भारत के उप प्रधानमंत्री के तौर पर देश की सेवा की। आडवाणी ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत आरएसएस के साथ की थी। उन्हें 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।