पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ले.ज. केजे सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्‍तान भारत के लिए मुसीबत बना ही रहेगा। हम कितनी भी कोशिश कर लें उसका रवैया नहीं बदलेगा। ऐसे में हमें ही अपनी ओर से तैयार रहना होगा। 1965 के भारत-पाक युद्ध पर पश्चिमी कमान और पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित सेमिनार में उन्‍होंने यह बात कही। उन्‍होंने कहा, ‘भारतीय सेना तैयार है, पश्चिमी कमान तैयार है। हम पूरी ताकत लगा देंगे। हमारे सामने जब भी चुनौती आई है, हम तैयार रहे हैं।’ ले.ज. सिंह ने पाकिस्‍तान के बारे में कहा कि उसकी फितरत ही कुछ ऐसी है कि उसने इतिहास से सबक लेना नहीं सीखा। 1965 के युद्ध को याद करते हुए उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान ने हलवाड़ा और पठानकोट में अपनी सबसे अच्‍छी टुकड़ी को भेजा था। लेकिन हमारे यहां के आम नागरिकों ने उस टुकड़ी को पानी पिला दिया।

पढ़ें- पाकिस्‍तान की असली हालत बयां करता खालिद अहमद का ब्‍लाॅग