पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर के जम्मू संभाग से एक के बाद एक आतंकी हमलों के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई हैं। बीते सोमवार को भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सेना के 4 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। 4 जवानों की शहादत के बाद सेना पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

इसी सर्च अभियान के दौरान सेना ने डोडा के जंगली इलाकों में बुधवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा था कि सोमवार को सेना के साथ मुठभेड़ के बाद आतंकवादी भाग निकले हैं। लेकिन बुधवार सुबह ही एक बार फिर से आतंकियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ की घटना सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी मंगलवार 1 बजे के करीब हुई। जब सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुआ उस समय सेना के जवान भट्ठा देसी के जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। वहीं अधिकारियों ने बताया कि सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान बड़े स्तर पर आतंकियों की तलाशी कर रहे हैं। इसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आतंकियों की तलाशी की जा रही थी। इसी दौरान जंगल में ही आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए। इसी जंगल में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रही है। सुरक्षा बलों के इस ऑपरेशन का लक्ष्य आतंकवादियों को समाप्त करना है।

आपको बता दें कि बीते एक महीने में ही आतंकियों के साथ भारतीय जवानों के मुठभेड़ में 12 सैनिक शहीद हो गए हैं। वहीं एक महीनें के भीतर ही आतंकियों द्वारा 7 बड़े हमले किए जा चुके हैं। इसके पहले आतंकियों ने तीर्थ यात्रियों से भरी बस को निशाना बनाया था।