मुंबई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट को सुरक्षा कारणों के अहमदाबाद डायवर्ट कर देने के बाद अब उस व्यक्ति का पता चल गया है जिसने विमान के टॉयलेट में धमकी भरा लेटर रखा था। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा ‘मुझे जानकारी दी गई है कि उस व्यक्ति की पहचान हो गई है जिसने जेट एयरवेज की की फ्लाइट 9W339 में वह धमकी भरा लेटर रखा था। मैंने एयरलाइन्स से उस व्यक्ति को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की बात भी कह दी है, साथ ही उसके खिलाफ अब कड़े कदम भी उठाए जाएंगे।’
दरअसल सोमवार की सुबह जेट एयरवेज की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट को ‘सुरक्षा कारणों’ से हुए अहमदाबाद डाइवर्ट कर दिया गया था। मुंबई से रात को 2.55 बजे उड़ान भरने वाली 9W339 फ्लाइट के टॉयलेट में क्रू मेंबर्स को एक ‘हाईजैक की धमकी’ वाला एक नोट मिला था, जिसमें यह भी लिखा था कि विमान के अंदर विस्फोटक भी हैं। टॉयलेट में मिले नोट में लिखा था, ‘9W339 विमान को हाईजैकर्स द्वारा कवर कर लिया गया है। इसकी लैंडिंग नहीं होनी चाहिए और इसे सीधे पीओके ले जाना चाहिए। इसे मजाक समझने की भूल मत करना। विमान में विस्फोटक है, अगर विमान दिल्ली में लैंड करता है तो विस्फोट हो जाएगा, अल्लाह महान है।’
I am informed that person responsible for Jet flt 339 (Mum-Del) incident causing the landing at Ahmedabad today morn. has been identified
— Ashok Gajapathi Raju (@Ashok_Gajapathi) October 30, 2017
I am advising the Airlines to put him on the No-Fly list immediately, in addition to other statutory criminal action.
— Ashok Gajapathi Raju (@Ashok_Gajapathi) October 30, 2017
नोट के बारे में जैसे ही क्रू मेंबर्स ने पायलेट को जानकारी दी विमान को डायवर्ट कर दिया गया। विमान को सुबह 3.50 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट में लैंड कराया गया, सभी यात्रियों को विमान में से 4.25 बजे तक निकाला गया। जेट एयरवेज ने जानकारी दी कि विमान को बिना कोई अप्रिय घटना हुए अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया।
"The aircraft is covered by hijackers, should not land in Delhi, should be flown straight to PoK" written on the note say security agencies
— ANI (@ANI) October 30, 2017
Hijack threat letter found in bathroom of Jet Airways 9W339 Mumbai-Delhi flight that was diverted to Ahmedabad earlier today pic.twitter.com/cr8KlKjvIP
— ANI (@ANI) October 30, 2017
सीएनएन-न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक एयर होस्टेस को ‘हाईजैक की धमकी और विस्फोटक पदार्थ’ होने का नोट विमान के टॉयलेट में मिला था। एयर होस्टेस ने प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए इस बात की जानकारी सबसे पहले विमान के पायलेट को दी, जिसके बाद पायलेट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से बात की और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। अहमदाबाद में सभी 115 यात्रियों को और 7 क्रू मेंबर्स को विमान से बाहर निकाला गया और विमान की जांच की गई। जेट एयरवेज की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हम इस मामले की जांच करने वाली सिक्योरिटी एजेंसियों को पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार हैं। अभी फिलहाल इस स्थिति में कुछ कहा नहीं जा सकता।’