पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari) गोवा पहुंच चुके हैं। बिलावल 4 और 5 मई को गोवा में होने वाली शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए गोवा पहुंचे हैं। वहीं पाकिस्तान से रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा SCO पर केंद्रित है। बिलावल भुट्टो ने कहा कि मैत्रीपूर्ण देशों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक चर्चा के लिए वह आगे बढ़ रहे हैं।
वहीं SCO की विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “भारत में विदेश मंत्रियों की बैठक की एससीओ परिषद में भाग लेने का पाकिस्तान का निर्णय SCO चार्टर और बहुपक्षवाद के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम क्षेत्र में शांति और स्थिरता के अपने साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सभी कनेक्टिविटी, व्यापार और पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग पर आधारित समझ के लिए काम कर रहे हैं।”
वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा, “गोवा, भारत के रास्ते में। शंघाई सहयोग संगठन CFM में पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करूंगा। इस बैठक में शामिल होने का मेरा फैसला SCO के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मेरी यात्रा के दौरान जो विशेष रूप से एससीओ पर केंद्रित है, उसमे मैं मित्र देशों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक चर्चा के लिए तत्पर हूं।”
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री जरदारी ने स्पष्ट कर दिया कि भारत के साथ द्विपक्षीय बैठक की कोई योजना नहीं है। बिलावल भुट्टो जरदारी की भारत यात्रा पुंछ हमले (20 अप्रैल) के कुछ दिनों बाद हो रही है। इस हमले में अज्ञात आतंकवादियों ने राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ क्षेत्रों से गुजरने वाले सेना के एक वाहन पर ग्रेनेड के जरिए गोलीबारी की थी, जिसमें भारतीय सेना के 5 जवान मारे गए थे।
बिलावल भुट्टो जरदारी करीब 12 साल के अंतराल के बाद भारत आने वाले पहले विदेश मंत्री हैं। इससे पहले 2011 में पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत का दौरा किया था।