उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है। एक टीवी कार्यक्रम के दौरान जब ओपी राजभर से पूछा गया कि अखिलेश यादव के साथ क्या समझौता हुआ है तो उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर तय नहीं हुआ है बल्कि मुद्दों को लेकर तय हुआ है। इस दौरान उन्होंने चुनाव बाद भाजपा के साथ गठबंधन करने को लेकर भी अपनी बात रखी।

एबीपी न्यूज चैनल पर आयोजित कार्यक्रम में सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर ने सीटों के सवाल पर कहा कि सीट हमारे लिए बहुत मायने नहीं रखता है। आगे उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि ओम माथुर ने 25 सीट कहा, 22 अमित शाह ने कहा और जब चुनाव आया तो 8 सीट दिया। भाजपा के लोग हराने में भी लग गए। हम चार सीट जीते और सदन में आए।

ओम प्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि सीट का कोई झगड़ा नहीं है। हम चार सीटें पहले ही जीत चुके थे वो तो तय है। बाकी जिन सीटों पर लड़ना होगा हम लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने सीटों की संख्या के सवाल पर कहा कि सिर्फ इतनी सीटें कि हमें अपनी पार्टी को मान्यता प्राप्त दल कराना है। वो(अखिलेश यादव) इसके लिए सहमत हैं, उन्होंने कहा है कि हम आपके सिंबल पर अपने प्रत्याशी लड़ाकर भी पार्टी को मान्यता प्राप्त कराएंगे।   

इसके अलावा उन्होंने चुनाव बाद भाजपा के साथ जाने के सवाल पर कहा कि भाजपा डूबती हुई नैया है जिनको डूबना है वो जाएं। हम तो नहीं जाएंगे, हम अखिलेश के साथ रहेंगे। चुनाव के बाद भी मैं अखिलेश यादव के साथ ही रहूंगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कई जिलों में भाजपा का खाता तक नहीं खुलेगा।

बता दें कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा के अलावा, शिवपाल सिंह यादव की प्रसपा, जयंत चौधरी की रालोद, संजय चौहान की जनवादी पार्टी, केशव मौर्य के महान दल, कृष्णा पटेल की अपना दल कमेरावादी, एनसीपी और टीएमसी के साथ भी गठबंधन किया है। पिछले दिनों सभी दलों की बैठक भी हुई। जिसके बाद सपा और रालोद ने 29 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए।