Maharashtra election 2019:  महाराष्ट्र महाराष्ट्र विधानसभा में कुछ ही दिन बचे हैं और राजनीति में सावरकर की चर्चा जोरों पर है। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर की बात की और कहा कि सावरकर के मूल्य राष्ट्र-निर्माण का आधार हैं। पीएम ने कहा कि उन्हीं का संस्कार है जो हमने राष्ट्रवाद को राष्ट्र-निर्माण का आधार बनाया है।

मोदी का यह बयान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र जारी करने के ठीक एक दिन बाद आया है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई थी। मोदी ने राज्य के अकोला जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इस बात पर भी अफसोस जताया कि बी आर आम्बेडकर को दशकों तक भारत रत्न से वंचित रखा गया।

मोदी ने कहा,‘‘यह सावरकर के संस्कार ही हैं कि हमने राष्ट्रवाद को राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा है।’’ उन्होंने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के मामले पर आपत्ति जताने को लेकर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें ‘‘बेशर्म’’ बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष यह कैसे पूछ सकता है कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने से महाराष्ट्र का क्या लेना-देना है?’’ उन्होंने कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को ‘‘भ्रष्ट गठबंधन’’ करार देते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र को एक दशक पीछे ले गया। पीएम ने कहा “एक समय, महाराष्ट्र में आतंकवाद और घृणा की नियमित घटनाएं हुईं। अपराधी देश से भागकर विभिन्न देशों में बस गए। जो लोग उस वक़्त सत्ता में थे, भारत उन लोगों से पूछना चाहता है कि यह सब कैसे हुआ? वे कैसे बच गए?”

(भाषा इनपुट के साथ)