Maharashtra Government Formation, Veer Savarkar, Shiv Sena NCP Congress: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर बीजेपी से मतभेद के बाद शिवसेना अब विरोधी रही एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने को तैयार है। इस दिशा में तीनों ही पार्टियां सरकार चलाने को लेकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर काम कर रहे हैं। इस बीच वीर सावरकर के पोते रणजीत ने शिवसेना के NCP-Congress के साथ हाथ मिलाने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है शिवसेना हिंदुत्व पर कांग्रेस का रुख बदलेगी।
क्या बोले सावरकर के पोते: रणजीत सावरकर ने शिवसेना के एनसीपी-कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने पर कहा कि जहां तक मैं उद्धव जी को जानता हूं, वह कभी भी अपनी हिंदुत्व विचारधारा को नहीं छोड़ेंगे और सत्ता के लिए वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग से पीछे नहीं हटेंगे। मुझे विश्वास है, शिवसेना हिंदुत्व पर कांग्रेस का रुख बदलेगी।
Hindi News Today, 15 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शिवसेना के बाद बीजेपी ने दिए सरकार बनाने के संकेत: महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को किक्रेट से जोड़ते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इन दोनों क्षेत्रों (क्रिकेट और राजनीति) में कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि जो मैच हारता हुआ दिखाई देता है वास्तव में वह जीत भी सकता है। गौरतलब है कि गडकरी का बयान ऐसे वक्त आया है जब बीजेपी से अलग हो चुकी शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी की मदद से सरकार बनाने का प्रयास कर रही है।
सरकार बनाने की कवायद तेज: महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए संभावित गठबंधन पर फैसला करने से पहले कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के नेताओं ने गुरुवार को मुलाकात कर न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बात की। इस बीच शरद पवार ने 17 नवंबर को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। तब सरकार गठन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।