आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैमरे की ओर देखने का सुझाव दिया गया है, जबकि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद उनका अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्विटर ने इस वीडियो को गुमराह करने वाला बताया है। यह घटना संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति कोविंद को विदाई देने के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान की है।
संजय सिंह के ट्वीट को बीजेपी ने गलत बताया और बीजेपी ने आप नेता पर निशाना भी साधा। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद को बधाई दी थी, जो कि संसद के पूरे वीडियो में देखा जा सकता है, जोकि संजय सिंह द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो के विपरीत है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का पर्दाफाश हो गया है। वे प्रधानमंत्री का अपमान करने के लिए उतारू हैं। ‘आप’ ने दिल्ली को हाईजैक कर लिया है।
शहजाद पूनावाला ने कहा, “संजय सिंह ने आज एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि निवर्तमान राष्ट्रपति (रामनाथ कोविंद) का अपमान किया गया है। इससे बड़ा दुर्भाग्य और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने एक एडिटेड क्लिप पोस्ट की और प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे आयोजन में आरोप लगाए, जिस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। संपादित क्लिप साझा की गई थी। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति कोविंद को बधाई दी थी जो पूरे वीडियो में देखा जा सकता है।”
वहीं इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भी लोग संजय सिंह और आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। राजीव शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने संजय सिंह पर निशाना साधते हुए लिखा, “कुछ लोग सच में अंधे होते हैं, और कुछ आम आदमी पार्टी के लोग होते हैं, जो जान कर अंधे होने का नाटक करते हैं। शर्म आनी चाहिए इन जैसे लोगो को। लेकिन क्या करें, जैसा पार्टी का मालिक, वैसे ही उनके गुलाम। कई जेल में, और कईयों पर भ्रष्टाचार के आरोप।”
अंकुर सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने कार्यक्रम का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, “निवर्तमान राष्ट्रपति का अपमान करने के लिए क्रॉप वीडियो शेयर करने वाली आम आदमी पार्टी को शर्म आनी चाहिए।”